By Sagar Wazarkar
March 7, 2022
Note Tap the screen for next slide or skip ad
अक्सर भरोसेमंद इंसान की तारीफ़ उनके सामने ही नहीं, बल्कि उनके पीठ पीछे भी होती है, और इसी वजह से भरोसा काफी महत्वपूर्ण है.
अगर आप कोई भी चीज, काफी मुश्किलों के बावजूद भी बार बार कर सकते है, तो उस चीज को लेकर लोगों का आप पर भरोसा उत्पन्न होता है.
अगर आपको लगता है की कोई आप पर लगातार भरोसा करते रहें, तो फिर आपको समय का मूल्य पहचानना होगा.
कई बार आप बहुत सारा कार्य तो कर लेते है, लेकिन वही कार्य सही समय पर नहीं होने के कारण आप किसी का भरोसा अर्जित नहीं कर पाएंगे.
अगर आप झूठ बोलते हो तो यह सबसे बड़ा कारण हो सकता है की आप पर कोई भरोसा ना करें..!
अगर कोई आपसे बात करता है, और उस समय आप सिर्फ उनकी बातों में हामी भरते है, तो यह बात भी सही नहीं है, बीच बीच में अपनी राय सांझा करें.
आप कुछ करना चाहते है, तो सीधा उसे करके दिखाएं, अगर आप सिर्फ बोलते है, तो उससे भरोसा नहीं जीत पाएंगे.
सोने का, उठने का, खाने का और काम का, अगर आपका एक समय नहीं है, तो आप खुद में ही अस्थिर इंसान नजर आते हो.
अगर आपको बुरी चीजों की लत लगी है तो तुरंत उन्हे छोड़ने का प्रयास करें, क्योंकि ऐसी आदत वालें इंसान पर कोई भरोसा नहीं करता.
ज्यादातर समय अगर आपको घुमा फिराकर बात करने की आदत है, तो उस आदत को छोड़कर, सीधी बात करने की कोशिश करें.
देखिए, किसी का भरोसा जितना कोई आसान बात नहीं होती, भरोसा पैसों से खरीदा नही जा सकता, इसलिए याद रखें Honesty is the best Policy.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!