Health Tips

Mala D  Tablet Uses  In Hindi

By Malvika Kashyap

April 18, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

माला डी एक गर्भनिरोधक गोली है जिसे गर्भधारणा रोकने के लिए लिया जाता है. साथ ही इससे महिलाओं को अनियमित मासिक धर्म में भी लाभ हो सकता है.

Mala D Tablet

माला डी में हार्मोनल दवा Levonorgestrel और Ethinyl Estradiol का कॉन्बिनेशन होता है. संबंध के बाद 72 घंटों के अंदर इसकी दो गोलियां दो बार 12 घंटों के अंतराल से ली जा सकती है.

Mala D Composition

डॉक्टरों के अनुसार महिलाओं को माला डी गोली का सेवन मासिक धर्म शुरू होने के 5 दिन के भीतर ही करना चाहिए. इससे वे अनचाहे गर्भ से बच सकती है.

Mala D Tablet  Kab Lena Chahiye

माला डी लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें. इसका सेवन भोजन के बाद कर सकते हैं. एक निश्चित समय पर प्राथमिकता से इसे लेना जरूरी है.

Mala D Tablet  Kaise Use Kare

गर्भवती महिलाओं को यह गोली लेने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछना चाहिए. साथ ही स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं.

डॉक्टर की सलाह आवश्यक

माला डी का सेवन डॉक्टर द्वारा बताए गए अनुसार ही करना चाहिए. मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति एवं अन्य बातों पर इस की खुराक निर्भर होती है.

उम्र एवं स्वास्थ्य स्थिति अनुसार सेवन

सामान्यतः महिलाओं के लिए इसकी सामान्य खुराक 0.15mg हो सकती है. इसे बुजुर्ग या बच्चों को नहीं देना चाहिए. उम्र के हिसाब से इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं.

खुराक कितनी हो सकती है

माला डी सुरक्षित दवा होने के बावजूद उसका गलत इस्तेमाल होने पर साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह लंबे समय तक इसे ना लें.

साइड इफेक्ट्स

इस गोली को तोड़ना या चबाना नहीं चाहिए. इसे पानी के साथ सीधे निगल लेना चाहिए. डॉक्टर के कहे अनुसार खाने के पहले या खाने के बाद इसे ले सकते हैं.

Mala D Tablet  Kaise Leni Chahiye

माला डी गोली को कैसे लेना है इसके बारे में यह केवल सामान्य जानकारी है. इसका सेवन खुद अपने मन से ना करें. अपने डॉक्टर या चिकित्सक से परामर्श जरूरी है.

Summary

Pregnancy me Mosambi khane ke fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!