News

YouTube channels blocked India

By Malvika Kashyap

April 11, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

केंद्र सरकार की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने लगभग 22 यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई की है. इन सभी चैनलों को भारत में बैन कर दिया गया है.

यूट्यूब चैनल पर कार्रवाई

इन 22 चैनलों में 4 पाकिस्तानी चैनल भी शामिल है. PIB के द्वारा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है.

4 पाकिस्तानी चैनल भी हुए बैन

इन सभी यूट्यूब चैनलों को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, सरकारी आदेश की बारे में गलत जानकारी फैलाना एवं विदेशी रिश्तों को लेकर इन्हें बैन किया गया है.

क्या है बैन करने की वजह?

बताया जा रहा है कि इन चैनलों की तरफ से समाज को विभाजित करने वाली गलत जानकारी फैलाई जा रही थी. इनकी लिस्ट हम आपको बताने जा रहे हैं.

झूठ फैलाने वाली जानकारी

इन यूट्यूब चैनलों में AOP News, ARP News, LDC News, Sarkari Babu, SS Zone Hindi, Smart News, News23 Hindi, Online Khabar, DP News, PKB News, Kisan Tak शामिल हैं.

कौनसे चैनल शामिल है?

इसके साथ ही Borana News, Sarkari News Update, Bharat Mausam, RJ Zone 6, Exam Report, DG Gurukul, Din Bhar Ki Khabren ये भारतीय यूट्यूब चैनल शामिल है.

भारतीय चैनल

इसमें Duniya Mere Aagy, Ghulam Nabi Madni, Haqeeqat TV, Haqeeqat TV 2.0 जैसे पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी शामिल है.

चार पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल

साथ ही Duniya Mere Aagy इनका फेसबुक अकाउंट एवं वेबसाइट भी सरकार की तरफ से भारत में बैन कर दी गई है. एक तरह से इसे डिजिटल स्ट्राइक कहां जा रहा है.

फेसबुक अकाउंट एवं वेबसाइट

हमें भी किसी भी तरह से कोई मैसेज या खबर को पूरी तरह से सत्यापित करते हुए ही दूसरों को बताना चाहिए या फॉरवर्ड करना चाहिए. अफवाह कभी भी नहीं फैलानी चाहिए.

सतर्क रहने की जरूरत

सरकार की ओर से कहा गया है कि किसी भी तरह से देश के खिलाफ साजिश रचने या झूठ फैलाने वाले किसी भी अकाउंट को ब्लॉक करते हुए उन्हें बैन करने की कार्रवाई की जाएगी.

भविष्य में भी होगी कार्रवाई

इससे हमें यही सीख लेनी चाहिए कि किसी भी तरह से हमारे देश की अखंडता या सुरक्षा के खिलाफ हमें कोई भी मैसेज नहीं करना चाहिए. तभी हम देश में अमन बरकरार रख सकते हैं.

Summary

15 Minute me hogi Electric Car Charge

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!