By Malvika Kashyap
April 10, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें
आज के दौर में पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कार का बहुत ज्यादा बोलबाला है. हर कोई भविष्य की टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक कार लेने की ख्वाहिश कर रहा है.
ऐसे में अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा एवं निसान मोटर कंपनी ने मिलकर एक नई तकनीक पर काम करना शुरू कर दिया है. ये दोनों मिलकर 15 मिनट में चार्ज होने वाली कार बैटरी बना रहे हैं.
जी हां, दरअसल नासा और निसान कंपनी मिलकर जो बैटरी बना रहे हैं वह कई मायने में अलग होगी. यह बैटरी फिलहाल की कारों में लग रहे लिथियम आयन बैटरी से अलग होगी.
बेहद ही कम आकार वाली यह बैटरी पूरी तरह से ठोस होगी. लिथियम आयन बैटरी की तरह इस बैटरी में कोई लिक्विड नहीं होगा.
इस बैटरी को बनाने में अलग तरह का मटेरियल इस्तेमाल किया गया है. यह बेहद ही सस्ती, सुरक्षित और बहुत ही कम समय में चार्ज होगी.
कंपनी की तरफ से इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए 2024 से पहले प्लांट लगाया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस बैटरी में लिथियम आयन के मुकाबले दुगनी एनर्जी स्टोर होगी.
साथ ही इस बैटरी के निर्माण में नासा भी डाटा एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद कर रहा है. जानकारी के अनुसार इस बैटरी में महंगे मेटल्स का इस्तेमाल नहीं होगा.
कंपनी के अनुसार अगर प्रोजेक्ट का ट्रायल सफल रहा तो 2028 तक यह बैटरी मार्केट में आ सकती है. इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बहुत फायदा होगा.
कंपनी का कहना है कि यह बैटरी ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक बेहतरीन गेम चेंजर विकल्प बन सकती है. इसका प्रोटोटाइप जापान के योकोहमा में टेस्ट किया जा रहा है.
टेस्ट के बाद ही इस बैटरी के असरदार, किफायती एवं सुरक्षित होने की नतीजे पता चलेंगे. कहा जा रहा है कि यह बैटरी सिर्फ 15 मिनट में चार्ज हो पाएगी.
आशा है इस बेहतरीन बैटरी से लैस इलेक्ट्रिक कारें जल्द ही बाजार में आएगी. ताकि पर्यावरण पूरक इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद और भी बढ़ सकें.
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!