Knowledge

save password in chrome browser

By Malvika Kashyap

April 4, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

गूगल के क्रोम ब्राउज़र का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है. क्रोम की तरफ से कई सारी सुविधाएं भी दी जाती है. इसी में पासवर्ड सेव करने की  सुविधा भी होती है.

क्रोम में करे पासवर्ड सेव

किसी भी वेबसाइट के लिए अगर आप एक बार क्रोम में अपना यूजर आईडी, पासवर्ड सेव करते हैं तो आपको बार-बार वह यूजर आईडी  पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होती.

अपने आप लेता है पासवर्ड

लेकिन अगर आपके पासवर्ड मैनेजर में किसी कारणवश कोई प्रॉब्लम आए, तो आपके लिए यह बेहद निराशाजनक हो सकता है. आइए इसके उपाय जाने.

पासवर्ड मैनेजर की समस्याएं

अगर आप क्रोम का कोई पुराना वर्जन उपयोग कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपना क्रोम ब्राउज़र अपडेट करना होगा. इसके बाद भी प्रॉब्लम है तो आप पासवर्ड की सेटिंग जांच सकते हैं.

हमेशा अपडेट करें क्रोम

अगर क्रोम में पासवर्ड सेव करने में समस्या है तो आपको क्रोम की सेटिंग में जाते हुए कैश एवं कुकी क्लियर करनी होगी. इसी के साथ आप हिस्ट्री भी क्लियर कर सकते हैं.

कैश, कुकी के साथ हिस्ट्री क्लियर करें

कई बार ब्राउज़र से लॉग आउट करते हुए फिर से लॉगिन करना इस समस्या का समाधान हो सकता है. अपने ब्राउज़र से लॉग आउट करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा.

लॉगआउट एवं लॉगिन करें

अगर पासवर्ड सेव करने में आपको दिक्कत आ रही है तो आप अपने फोन की सेटिंग को डिफॉल्ट पर सेट कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले आपको अपने डेटा का बैकअप जरूर लेना चाहिए.

डिफॉल्ट सेटिंग पर सेट करें

कई बार ब्राउज़र के एक्सटेंशन भी पासवर्ड को सेव करने में समस्या लाते हैं. ऐसे में आपको क्रोम के एक्सटेंशन को पहले डिजेबल करना होगा. इससे काम हुआ तो फिर से इनेबल कर सकते हैं.

क्रोम एक्सटेंशन

अगर फिर भी आपके क्रोम में कोई पासवर्ड सेव नहीं हो रहा है तो आप गूगल क्रोम के अकाउंट को स्विच कर सकते हैं. अगर आपके पास दूसरा खाता नहीं है तो आप इसमें नया खाता बनाएं.

अकाउंट स्विच करें

पासवर्ड सेव करने के लिए गूगल क्रोम बहुत ही सक्षम एवं सभी फीचर्स वाली सुविधा प्रदान करता है. बताए गए उपायों के साथ आप अपने क्रोम में पासवर्ड सेव कर सकते हैं.

Summary

Smartphone ko Garm hone se bachaye

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!