Health

KIDney kharab hone ke lakshan

By Ashish Kale

April 20, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

हमारे शरीर में कमर के पास शरीर के बीचो बीच दो किडनियां होती है. शरीर का यह नाजुक अंग हमारे मुट्ठी के बराबर होता है.

KIDNEY KAHA HOTI HAI

किडनी मुख्यतः हमारे खून से विषाक्त पदार्थ अलग करते हुए यूरिन के रूप में शरीर से बाहर भेजती है. साथ ही पोटेशियम, एसिड और नमक की मात्रा भी नियंत्रित करती है.

KIDNEY KYA KAM KARTI HAI

अगर कोई चोट, हाई बीपी या डायबिटीज जैसी बीमारी हो जाए तो किडनी खराब हो सकती है. ऐसी स्थिति में यह हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थ फिल्टर नहीं कर पाती.

KIDNEY  KAISE KHARAB HOTI HAI

जब किडनी में किसी प्रकार की खराबी आती है, तो हमारे पेशाब के रंग, मात्रा में बदलाव आ सकते हैं. इससे किडनी खराब होने के संकेत मिलते हैं.

पेशाब के रंग में बदलाव

अगर किडनी ठीक से काम ना करें, तो इससे बाहर निकलने वाले विषाक्त पदार्थ शरीर में ही जमा होने लगते हैं. इससे हमारे हाथ, पैर, चेहरे एवं आंखों के नीचे सूजन आ सकती है.

टॉक्सिंस जमा होते हैं

जब किडनी के कार्य प्रणाली में खराबी आती है, तो आपको चक्कर आ सकती है. साथ ही थकावट एवं कमजोरी भी महसूस हो सकती है.

चक्कर आ सकती है

अगर हमारी किडनी ठीक से काम ना कर पाए, तो हमारे पीठ एवं पेट के किनारों में बेवजह ही दर्द पैदा हो सकता है.

बेवजह बड़ा दर्द होता है

किडनी खराब होने के कारण शरीर में गंदगी जमा होने लगे, तो त्वचा पर रैशेज आना, त्वचा फटना, बहुत ज्यादा खुजली आना  जैसी समस्याएं हो सकती है.

त्वचा की समस्याएं

किडनी से जुड़ी समस्याओं के कारण कई बार उल्टी भी आ सकती है. साथ ही पेट में गैसेस, दर्द आदि समस्याएं भी हो सकती है.

पेट से जुड़ी समस्याएं

किडनी खराब होने के बताए गए लक्षण केवल सामान्य जानकारी के तौर पर ले. इसके लिए अपने घर पर उपाय ना करते हुए डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Summary

Liver me sujan aaye to kya khana chahiye?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!