Health Tips

Jayfal Ke  Fayde  In Hindi

By Malvika Kashyap

April 19, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

जायफल के वृक्ष का फल छोटी नाशपाती की तरह 1 इंच से 1.5 इंच तक लंबा होता है. यह हल्के लाल या पीले रंग का गुदे दार फल होता है.

Jayfal Kya Hota Hai

जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द और सूजन को कम करने के लिए जायफल उपयोगी होता है. साथ ही इसके सेवन से मुंह की बदबू भी चली जाती है.

Jayfal Kis Kam Aata Hai

जायफल को दूध में घिस ले. इसे मास्क के जैसे चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर आए हुए सारे मुंहासे दूर हो जाएंगे एवं आपका चेहरा बेदाग और चमकदार बनेगा.

बेदाग चेहरे के लिए जायफल

जायफल को दूध में घिसकर इस मिश्रण को रात में सोने से पहले पिए. यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन कम होने में इससे बहुत लाभ होता है.

UTI में फायदेमंद

जायफल में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण हमारे जोड़ों का दर्द और सूजन कम करते हैं. साथ ही इससे गठिया के दर्द में भी बहुत फायदा होता है.

जोड़ो एवं गठिया के दर्द में फायदा

अगर आपके मुंह से सांसों की बदबू आ रही है तो जायफल का सेवन करें. ओरल कैविटी के बैक्टीरिया को मारने के लिए  यह फायदेमंद होता है.

मुंह की बदबू दूर करें

अगर रात में आपकी नींद पूरी नहीं हो रही है, तो आपको जायफल को दूध में मिलाकर पीना चाहिए. इससे बहुत अच्छी नींद आएगी. साथ ही पौरुष शक्ति भी बढ़ेगी.

अनिद्रा से राहत

जायफल का सेवन करने से दस्त में भी बहुत फायदा होता है. इसे पानी में घिसकर इसका लेप नाभि पर लगाने से दस्त रुक सकते हैं.

दस्त रोकता है

अगर आपका पाचन तंत्र बिगड़ा हुआ है, तो जायफल का सेवन आपके लिए उपयुक्त हो सकता है. इससे आमाशय में पाचक रस बढ़ेगा एवं भूख भी अच्छी लगेगी.

पाचन तंत्र ठीक करें

अगर आप सर्दी-खांसी की समस्या से परेशान है, तो सुबह खाली पेट थोड़ा सा जायफल चाटने से फायदा मिलेगा. साथ ही पेट दर्द में भी जायफल का तेल आराम देता है.

सर्दी खांसी में फायदेमंद

अगर आप सिर दर्द से बहुत परेशान है, तो जायफल का लेप लगा सकते हैं. इसे आपको पानी में घिसकर सिर पर लगाना होगा. इससे जरूर फायदा मिलेगा.

सिरदर्द को दूर करें

सर्दी के मौसम में शरीर को गर्मी दिलाने के लिए जायफल का सेवन कर सकते हैं. इसकी थोड़ी सी कतरन को आप मुंह में रखते हुए चूस सकते है.

सर्दी के मौसम में लाभदाई

शरीर के किसी भी अंग में लकवा मार गया हो, तो पानी में घिसा हुआ जायफल का लेप लगाना चाहिए. दो-तीन माह तक ऐसा करने से अंगों में जान आ सकती है.

लकवे में लाभदायक

महिलाओं को प्रसव के बाद कई बार कमर दर्द सताता है. ऐसे में उन्हें पानी में जायफल घिसते हुए सुबह शाम इसका लेप लगाना चाहिए.

कमर दर्द से छुटकारा

जायफल के बताए गए सारे फायदे केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. इनमें से किसी भी उपाय को लागू करने से पहले अपने डॉक्टर से चर्चा जरूर करें.

Summary

Jayfal ke fayde in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!