Technology

iRobot का Roomba करेगा आपका घर चकाचक!

By Prashika Ingle

March 18, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

हमारे घर की साफ सफाई को आसान बनाने के लिए iRobot कंपनी बढ़िया सा Robotic Vacuum Cleaner लेकर आई है.  आईये इसके बारे में अधिक जानकारी लें.

Robotic Vacuum Cleaner

iRobot कंपनी कंजूमर रोबोट बनाने के लिए जानी जाती है. रोबोट को दी हुई लोकेशन एवं निर्देश के अनुसार यह घर की साफ सफाई बढ़िया  तरीके से कर देता है.

रोबोट करेगा बेहतरीन साफ-सफाई

इस रोबोट की खासियत यह है कि इसे वॉइस कमांड के जरिए भी नियंत्रित किया जा सकता है. साथ ही यह अपना कचरा खुद ही खाली कर सकता है.

Roomba रोबोट की खासियत

इस वैक्यूम क्लीनर में Dual multi-surface रबर के ब्रश है जो कारपेट एवं फर्श दोनों को साफ कर सकते हैं. इसके क्लीनिंग हेड भी अपने आप  एडजेस्ट हो सकते हैं.

ऑटो एडजेस्टेबल ब्रश

इस रोबोट की एक और खासियत यह है कि इसमें खासतौर के सेंसर लगाए गए हैं, जो किसी जगह पर फैली गंदगी को अपने आप पहचान लेता है. साथ ही इसमें क्लीन किए गए मैप के रिपोर्ट भी देख सकते हैं.

ऑटो क्लीन करें

इसमें लगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आप अलग-अलग प्रकार के 10 फ्लोर वाले घर की भी साफ-सफाई आसानी से कर सकते हैं. ऐप की मदद से भी आप इसे सफाई के निर्देश दे सकते हैं.

Intelligent AI

इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर का आकार गोल होने के कारण यह टेबल और सोफे के नीचे भी आसानी से पहुंच कर साफ सफाई कर सकता है.

गोल आकार

इस रोबोट में एक और दिलचस्प बात यह है कि चार्जिंग के लिए यह अपने आप ही चार्जिंग पॉइंट पर पहुंच जाता है. और चार्ज होने पर फिर से  सफाई शुरू कर सकता है.

चार्जिंग पॉइंट पर खुद जाता है

फर्श पर पड़ी धूल मिट्टी को अपने आप खींच लेने वाले एवं मालिक की आवाज पर काम करने वाले इस बेहतरीन रोबोट वेक्यूम क्लीनर की कीमत लगभग ₹20,000 से ज्यादा बताई जा रही है!

बढ़िया रोबोट, बढ़िया कीमत

अगर आपकी बजट में इस रोबोट की कीमत आती हो, तो इस रोबोट को जरूर खरीदें. घर को साफ करने का इससे आसान तरीका आपको शायद ही मिल पाएगा!

Summary

भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक कार

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!