By Santosh Salve
April 19, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें
अगर आप भी भारतीय सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. सेना में 10वीं, 12वीं पास आवेदकों के लिए कुल 24 Group C पद भर्ती निकली है.
यह पद भर्ती जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजीमेंट सेंटर, जबलपुर ने निकाली है. भारतीय सेना में जाने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए यह सुनहरा मौका है.
इन पदों में स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन कुक, बूटमेकर, टेलर, MTS के पद शामिल है. उम्मीदवारों को इसमें ऑफलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा.
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई 2022 है. अगर आप 10वीं या 12वीं पास हुए है और आपकी आयु 18 से 25 वर्ष के भीतर है, तो आप आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा की अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में मिल जाएगी. इसमें आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के परफॉर्मेंस पर निर्भर होगा.
इसमें स्टेनोग्राफर एवं ड्राफ्ट्समैन के लिए ₹25500 से लेकर ₹81100 तक की सैलरी मिल सकती है. साथ ही कुक एवं बूटमेकर को ₹19900 से ₹63200 तक सैलरी मिल सकती है.
आवेदन करने के लिए आपको इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसे अपनी साफ हैंडराइटिंग में भरना होगा.
इसके बाद इसमें बताई पूरी जानकारी को उचित तरीके से भरना है. इस फॉर्म के साथ आपको उचित दस्तावेज भी जोड़ने होंगे.
पूरे भरे हुए फॉर्म को 'SELECTION BOARD GP C POST JAK RIF REGIMENTAL CENTRE, JABALPUR CANTT, PIN 482001' इस पते पर भेज देना है.
एप्लीकेशन फॉर्म को सिर्फ पोस्ट के द्वारा ही भेजा जाना चाहिए. आपके लिफाफे पर 'आवेदन के लिए पद का नाम' लिखना भी बहुत जरूरी है.
अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, तो फटाफट इस फॉर्म को भर दीजिए. शायद आर्मी में भर्ती होने का आपका सपना भी पूरा हो जाए!
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!