By Santosh Salve
April 17, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें
इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर 2022 की पद भर्ती निकली है. IB ने कुल 150 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं.
यह पद भर्तियां ग्रेड 2 पदों के लिए की जाने वाली है. इसमें 56 पद computer sci&tech के लिए और 94 पद Electronics & Tele के लिए भरे जाएंगे.
इन पदों के लिए 16 अप्रैल 2022 से आवेदन मंगाए जा रहे हैं. इच्छुक आवेदक 7 मई 2022 इस अंतिम तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
IB ACIO के इन पदों के लिए आवेदकों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ली हुई CSE, IT या E&TC की डिग्री होनी चाहिए.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 साल तक होनी चाहिए. अधिक जानकारी एवं नियमानुसार आयु की छूट के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.
इन पदों के लिए GEN, OBC, EWS श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ₹100 का आवेदन शुल्क भरना होगा. SC/ST, महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट है.
इन पदों के लिए आवेदकों को उनके गेट स्कोर एवं इंटरव्यू के आधार पर चुना जाएगा. गेट स्कोर का वेटेज 1000 और इंटरव्यू का वेटेज 175 मार्क्स का होगा.
जो उम्मीदवार गेट स्कोर पास कर लेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए साइकोमेट्रिक या एप्टिट्यूड टेस्ट भी देना पड़ेगा. बता दें कि IB की ये पोस्ट्स बड़ी ही जिम्मेदारी वाली होती हैं.
अगर आप भी IB के इन Grade 2 इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करते हुए ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना होगा.
आवेदन के लिए अपने डिग्री सर्टिफिकेट, पहचान प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों को स्कैन करते हुए अपलोड करना होगा. साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर भी स्कैन करने होंगे.
इच्छुक आवेदक IB ACIO इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो तुरंत ऑनलाइन जाकर फॉर्म सबमिट करें. इन पदों की भर्ती में शामिल होने के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!