Education

हुंजा घाटी के बारे में जानकारी

By Santosh Salve

March 9, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

आमतौर पर पाकिस्तानी लोगों का जीवन काल लगभग 67 साल का है; मगर हुंजा समुदाय के लोग लगभग 120 साल जीते हैं. आखिर क्या है इनका राज?  आइए जानने की कोशिश करें!

120 साल जीते हैं हुंजा लोग!

हुंजा लोगों को 'बुरुशो' कहते हैं. इनकी भाषा को 'बुरुशास्की' कहते हैं. गिलगित बाल्टिस्तान की पहाड़ी वाले ये लोग मुख्यतः मुस्लिम धर्म का पालन करते हैं.

उत्तरी पाकिस्तान में रहते हैं हुंजा लोग

कहा जाता है कि इन लोगों के पूर्वज अलेक्जेंडर द ग्रेट की सेना के लोग थे, माना जाता है जो यहां पर चौथी शताब्दी में आए थे.

अलेक्जेंडर की सेना के वंशज

यहां के लोग शारीरिक तौर पर बड़े मजबूत होते हैं. कइयों का मानना है कि यहां की महिलाएं लगभग 60 से 90 साल की उम्र तक गर्भवती हो पाती है!

मजबूत शरीर वाले हुंजा लोग

अपने दिन क्रम में यह लोग सुबह 5:00 बजे उठते हैं. ज्यादातर यह लोग पैदल ही घूमते हैं. कहते हैं कि ये लोग दिन में सिर्फ दो बार ही अपना भोजन करते हैं.

जल्दी उठने की आदत

खाने में ये लोग पूरी तरह प्राकृतिक फल, दूध, मक्खन जैसी चीजें खाते हैं. साथ ही खासकर ये लोग बाजरा,  जौ और गेहूं खाते हैं.

प्राकृतिक पदार्थ खाते हैं

हुंजा लोग किसी खास मौके पर ही मांस खाते हैं. इस तरह की सबसे हटके लाइफस्टाइल होने की वजह से ही इन्हें कैंसर जैसी बीमारी भी नहीं होती! 

मांस बहुत कम खाते हैं!

हुंजा घाटी की आबादी लगभग 87 हजार है. पाकिस्तानी लोगों से यहां के लोग ज्यादा पढ़े लिखे पाए जाते हैं. यहां पर घूमने जाने वाले लोगों से ही इनके बारे में  ज्यादा जानकारी मिल पाई है.

जानकारी का अभाव

दुनिया भर के लोगों का हुंजा घाटी यह पसंदीदा घूमने लायक स्थान है. कई लोग यहां की पहाड़ियों की खूबसूरती और इन लोगों की जीवनशैली देखने के लिए आते हैं.

पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन

हुंजा घाटी के लोगों पर कई किताबें भी छपी है. और साथ ही हॉलीवुड की फिल्मों में भी इनका जिक्र हुआ है.

कई किताबें एवं फिल्मों में इनका जिक्र

गिलगित बालटिस्तान की पहाड़ी में स्थित हुंजा घाटी के, लगभग 60 साल तक जवान ही रहने वाले, लोगों को देखने के लिए आप भी एक बार जरूर हुंजा घाटी जाएं.  और इनके जीवन का सीक्रेट जान लें!

Summary

Bharosa Kaise Jite?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!