Technology

delete Google history in hindi

By Santosh Salve

March 21, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

हाल ही में गूगल ने घोषणा की है कि आने वाले कुछ दिनों में अपने एंड्राइड यूजर के लिए 'आखिरी 15 मिनट की हिस्ट्री डिलीट' करने का  ऑप्शन देने वाले हैं.

गूगल ने की घोषणा

हालांकि गूगल 2021 में ही सबके लिए इस फीचर को लाना चाहता था; मगर पिछले साल सिर्फ iOS ऐप के लिए ही गूगल यह फीचर ला पाया था.

2021 में iOS  के लिए आया था फीचर

लास्ट 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को हटाने के इस नए फीचर के साथ आपको 3 महीने, 18 महीने और 36 महीने की अपनी हिस्ट्री ऑटोमेटिक डिलीट करने की सुविधा भी इसमें मिल जाती है.

डिलीट हिस्ट्री ऑटोमेटेकली

हालांकि सभी को यह सुविधा अभी प्राप्त नहीं हुई है. आपको यह सुविधा अभी मिली है या नहीं यह चेक करने के लिए आपको नीचे दिए  गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

यह सुविधा कैसे चेक करें?

सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन या टेबलेट में गूगल ऐप को खोलें. इसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड में प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कीजिए.

प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें

प्रोफाइल फोटो में आपको Data And Privacy टैब पर क्लिक करें. अब आपको Web And App Activity मेनू पर क्लिक करते हुए नीचे 'Auto Delete' ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Web And App Activity

अगर आपको लास्ट 15 मिनट डिलीट हिस्ट्री का अपडेट आ गया है, तो 'ऑटो डिलीट' के ऑप्शन में आपको यह दिख जाएगा.

कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करें

इसी के साथ आप यूट्यूब हिस्ट्री एवं लोकेशन हिस्ट्री के लिए भी अपनी हिस्ट्री डिलीट करने के लिए मनचाहा ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं.

यूट्यूब हिस्ट्री  एवं लोकेशन हिस्ट्री

इसके लिए आपको अपने मैनेज युवर गूगल अकाउंट में Data And Personalization टैब में यूट्यूब हिस्ट्री या लोकेशन हिस्ट्री का ऑप्शन मिल जाएगा. पसंदीदा ऑप्शन को चुनकर सेव कर दे.

पसंदीदा ऑप्शन चुनें

गूगल की हिस्ट्री को डिलीट करने से पहले आप उसे वाकई क्यों डिलीट करना चाहते हैं, इसके बारे में जरूर सोचे. क्योंकि इससे डिलीट हुआ डाटा आपको वापस नहीं मिल पाएगा.

Summary

गूगल आपकी क्या जानकारी रखता है?  ये जानकर आप हैरान होंगे visit this link to read this article

You may like this

Google Account Delete karne ka tarika

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!