Health Tips

HIV  Kaise  Hota Hai?

By Malvika Kashyap

May 13 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

HIV अर्थात Human Immunodeficiency Virus होता है. भारत में हर साल लगभग 80,000 से ज्यादा लोग HIV शिकार होते हैं.

HIV क्या होता है

HIV यानी कि एड्स एक संक्रामक बीमारी है. इसके विषाणु शरीर के वाइट ब्लड सेल्स के डीएनए में जाते हैं एवं वहां विभाजित होकर सेल्स को नष्ट कर देते हैं.

वाइट ब्लड सेल्स नष्ट करता है

वाइट ब्लड सेल्स किसी भी बीमारी से हमारे शरीर की रक्षा करती है. लेकिन HIV के कारण इंसान की रोग प्रतिरोधक शक्ति बहुत कम हो जाती है.

रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी

वैज्ञानिकों के अनुसार एड्स HIV1 एवं HIV2 इन दो वायरस के कारण हो सकता है. इनमे से HIV1 पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पाया जाता है.

HIV के प्रकार

माना जाता है कि इसका सबसे पहला वायरस बंदरों का मांस खाने वाले अफ्रीकी आदिवासियों में मिला था. इसके बाद धीरे-धीरे यह दुनिया में फैलता गया.

HIV का सबसे पहला वायरस

HIV बाधित इंसान के साथ असुरक्षित संबंध, थूक, जन्म के साथ या स्तनपान के साथ मां के द्वारा बच्चे में, संक्रमित खून ऐसे कई कारणों से एड्स हो सकता है.

HIV कैसे फैलता है

HIV की बीमारी कीड़े मकोड़ों के काटने से, बाधित व्यक्ति को छूने या साथ काम करने से, साथ में भोजन करने से नहीं हो सकती.

HIV किन कारणों से नहीं फैलता

एड्स के प्रभाव से रोग प्रतिरोधक शक्ति का हिस्सा होने वाले लिंफ नोड्स में सूजन आ सकती है.  ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

लिंफ नोड्स में सूजन

HIV जैसी खतरनाक और जानलेवा बीमारी पर वैज्ञानिकों द्वारा उपाय खोजे जा रहे हैं.  लेकिन इससे बचने में ही हमारी  सबसे ज्यादा समझदारी होती है.

Summary

Bavasir kaise hota hai?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!