Knowledge

Hanuman Ka Naam Hanuman Kaise Pada

By Malvika Kashyap

May 20, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

श्रीराम भक्त हनुमान जी का नाम बचपन से नहीं हनुमान नहीं था. उनके नाम के पीछे भी एक अनोखी पौराणिक कहानी बताई जाती है.

हनुमान जी का नाम

शिवजी का अवतार लेने वाले अंजनी पुत्र बजरंगबली जब छोटे थे, तो उन्हें भारी मात्रा में भूख लगती थी. एक बार भूख लगने पर मां से उन्होंने खाना मांगा.

बजरंगबली की भूख

माता अंजनी किसी काम में लगी हुई थी. तो उन्होंने बजरंगबली से कहा कि बाहर जाकर कोई फल खा लो. जितने भी पके हुए फल है वह तुम खा सकते हो.

पके हुए फल खाओ

तब भूख से व्याकुल बजरंगबली बाहर गए और कुछ मीठे, पके हुए लाल फल खाने लगे.  लेकिन तभी अचानक उन्हें आसमान में चमकता लाल सूरज दिखा.

आसमान में चमकता सूरज

उन्होंने सोचा कि यह भी बड़ा लाल फल होगा. तो उन्होंने सूरज के पास छलांग लगाई एवं उसे मुंह में रख लिया. लेकिन इससे  सूरज मानो अचानक से डूब गया.

सूरज को खा लिया

सूरज को निगलने से धरती पर घनघोर अंधकार छा गया. साथ ही समूचे देवलोक में हाहाकार मच गया. सारे देवो ने इंद्र से कहा कि एक वानर ने सूर्य को निगला है.

धरती पर मचा हाहाकार

यह सुनकर इंद्रदेव को बहुत गुस्सा आया. उन्होंने अपना वज्र लिया एवं छोटे बजरंगबली की ओर चल पड़े. उन्होंने पहले तो बजरंगबली से सूरज को मुक्त करने के लिए कहा.

इंद्रदेव का गुस्सा

लेकिन नटखट बजरंगबली ने उनकी बात नहीं मानी. तब विवश होकर दुनिया में प्रकाश फैलाने वाले सूर्य देव को मुक्त करने के लिए उन्होंने बजरंगबली पर अपना वज्र फेंका.

इंद्र ने फेंका वज्र

इंद्रदेव के वज्र का प्रहार बजरंगबली की ठोड़ी पर जाकर लगा. ठोड़ी को हनु भी कहा जाता है. इस प्रहार से उन्हें गहरी चोट आई एवं वो बेहोश हो गए.

वज्र का प्रहार

लेकिन इस बात से पवन देव बहुत ज्यादा नाराज हो गए. इसके बाद इंद्रदेव ने बजरंगबली को फिर से होश में लाया.

बजरंगबली को आया होश

तब से बजरंगबली जी का नाम हनुमान पड़ गया. सारे देवी देवताओं ने उन्हें आशीर्वाद एवं अपने अस्त्र देकर उनकी मदद की.

हनुमान जी को मिला आशीर्वाद

हमारी ssoftgroup.co.in वेबसाइट को विजिट करके आप एक से बढ़कर एक स्वास्थ (हेल्थ) संबंधित लेख पढ़ सकते है,  उसके लिए स्वाइप अप करिएँ

स्वास्थ संबधी आर्टिकल्स पढ़े

बजरंगबली का नाम हनुमान कैसे पड़ा, इस बारे में बताई गई कथा पुराणाअनुसार एवं सामान्य मान्यताओं पर आधारित है.  विज्ञान इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Summary

Hanuman Chalisa Read in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!