Knowledge

Hanuman Chalisa Read  In Hindi

By Malvika Kashyap

April 8, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

हिंदू धर्म में भगवान हनुमान जी की आराधना बड़ी ही फलदाई मानी गई है. हर कोई हनुमान जी का बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजन करता है.

हनुमान जी की आराधना फलदाई

धर्म शास्त्रों में मान्यता है कि हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. एवं अपने सभी भक्तों के कष्ट दूर करते हैं. हर प्रकार के दुख निवारण करने के लिए सभी इनकी पूजा करते हैं.

दुख निवारक बजरंगबली

हिंदू धर्म के अनुसार हनुमान जी कलयुग में भी पृथ्वी पर मौजूद है. एवं अपने भक्तों को भय एवं दुखों से मुक्त करते हैं. इसीलिए वे संकट मोचन हनुमान जी के नाम से भी जाने जाते है.

संकट मोचन हनुमान

ऐसे आराध्य भगवान बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए गोस्वामी तुलसीदास रचित हनुमान चालीसा का भक्तों द्वारा नियमित पाठ किया जाता है.

हनुमान जी को प्रसन्न  करने हेतु हनुमान चालीसा

भगवान हनुमान जी का सुमिरन करते हुए तुलसीदास लिखते हैं कि हमें बल एवं बुद्धि के साथ-साथ ज्ञान भी दीजिए. हमारे सभी दुख एवं दोष नष्ट कर दीजिए.

सभी विकार नष्ट करने वाले हनुमान

हनुमान जी की जय जयकार करते हुए तुलसीदास कहते हैं कि तीनों लोकों में आपकी कीर्ति गूंजती है. आपके समान कोई भी बलवान नहीं है.

बलवान हनुमानजी की  तीनों लोकों में कीर्ति

हनुमान जी सुनहरे रंग के सुंदर वस्त्र एवं कानों में कुंडल पहनते हैं. उनके हाथ में ध्वजा एवं बज्र है. और कांधे पर मूंज का जनेऊ उनकी शोभा बढ़ता है.

सुंदर वस्त्र एवं जनेऊ की शोभा

हनुमान जी साक्षात भगवान शिव के अवतार हैं. उनके पराक्रम एवं यश को सारे संसार में वंदन किया जाता है. वे अत्यंत कार्य कुशल एवं गुणवान है.

राम के कार्य करने के लिए  आतुर हनुमान

सूक्ष्म से सूक्ष्म एवं बड़े से बड़ा रूप धारण करने में सक्षम हनुमान जी रामचरित सुनने में बहुत आनंद लेते हैं. उनके मन में राम, लखन एवं सीता बसे हैं.

मन में राम, लखन, सीता को  बसाते हनुमान

उन्होंने ही संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी को होश में लाया था. इससे प्रसन्न होकर प्रभु रामचंद्र ने उन्हें अपने गले से लगाया था. खुद श्रीराम ने  उनकी प्रशंसा की थी.

श्रीराम जी उन्हें प्यारा भाई मानते

ऐसे पवनसुत, हनुमान की पूजा करते हुए तुलसीदास उन्हें अपने ह्रदय में निवास करने के लिए बुलाना चाहते हैं. ताकि वे हमारे सभी कष्ट दूर करते हुए हमें मोक्ष दिला सके.

हनुमान जी हमारे ह्रदय में बसें

आइए आप और हम मिलकर भगवान श्री हनुमान जी की कीर्ति गाकर उनकी पूजा करें. ताकि हम भी भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान जी की शरण में जा सकें.

Summary

Sabudana  Kaise Banta Hai?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!