Knowledge

Google map update for toll plaza

By Santosh Salve

April 20, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

अपने मोबाइल में Google Maps खोले. अब किसी जगह का नाम डालें एवं सर्च करें. आप रूट पर क्लिक करते हुए किसी जगह पर जाने का रास्ता भी देख सकते हैं.

Google Map  Kaise Chalate Hain

कई बार जब आप सफर पर जाते हैं, तो टोल पर आपको भारी भरकम टैक्स देना पड़ता है. ऐसे में आपको सफर बड़ा ही महंगा पड़ सकता है.

टोल टैक्स पड़ सकता है महंगा

अगर आप अपने सफ़र में टोल टैक्स देकर थक चुके हैं एवं अपने पैसों की बचत करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. गूगल मैप्स का नया फीचर आपको बेहद पसंद आएगा.

गूगल मैप्स का नया फीचर

हाल ही में गूगल मैप्स का एक अपडेट आया है. इसकी बदौलत आप अपने सफ़र में लगने वाले टोल प्लाजा चेक कर सकते हैं. साथ ही इस पर लगने वाला टैक्स भी आपको पता चल सकता है.

टोल टैक्स चेक कर सकते हैं

आप उस रास्ते से जाना है या नहीं यह भी तय कर पाएंगे. साथ ही महंगे टैक्स से बच भी सकेंगे. गूगल मैप्स आपको अन्य रास्तों का विकल्प भी दे सकता है.

महंगे टैक्स से बच पाएंगे

यह फीचर Android OS एवं iOS इन दोनों तरह के स्मार्टफोन में मिल जाएगा. अमेरिका, जापान एवं इंडोनेशिया के साथ अब भारत में भी यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध होगा.

भारत में भी मिलेगा फीचर

यह फीचर सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा. इससे उन्हें अपने पसंदीदा रास्ते को चुनने में आसानी होगी.

पसंदीदा रास्ता चुन पाएंगे

साथ ही यह फीचर उन्हें अपने पैसे बचाने में भी बहुत मददगार साबित होगा. वे तय कर पाएंगे कि उन्हें किस टोल प्लाजा के रास्ते से जाना है.

पैसे बचाने में मददगार फीचर

गूगल मैप्स का यह फीचर जल्द ही सभी के मोबाइल में यूज करने के लिए मिल जाएगा. आपको यह फीचर मिला है या नहीं यह जानने के लिए अपना गूगल मैप्स एप अपडेट करना होगा.

Summary

Phone chori ho jaye to kya kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!