Knowledge

Phone Chori Ho Jaye To Kya Kare

By Malvika Kashyap

April 19, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

अपने फोन को चोरी होने से बचाने के लिए इसे किसी टेबल पर या बैग में भूल ना जाए. भीड़ भाड़ वाली जगह पर फोन का ख्याल रखें.

Phone Chori Hone Se  Kaise Bachaye

मोबाइल चोरी का पता लगाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से लुकआउट सिक्योरिटी एंटीवायरस, अवास्ट एंटीवायरस, फाइंड माय डिवाइस जैसे ऐप जरूर डाउनलोड करें.

Mobile  Chori Kaise Pata Kare

अगर आपका मोबाइल खो गया है तो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर लिखित F.I.R. दर्ज करा सकते हैं. इससे आपका फोन मिलने के लिए मदद होगी.

Phone Chori Ho Gaya  Kaise Milega

F.I.R. दाखिल करने के बाद आप फोन में लगे सिम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. ताकि इसका कोई गलत इस्तेमाल ना कर पाए.

अपने सिम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं

अपने मोबाइल फोन का IMEI नंबर आपको खोया हुआ फोन ढूंढने में मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपको IMEI नंबर  सेव करके रखना चाहिए.

IMEI नंबर सेव करें

आपके मोबाइल के IMEI नंबर को आप मोबाइल ट्रैकर एप में डालकर खोज सकते हैं. अगर आपके मोबाइल का SIM, Internet या GPS बंद भी है, तो भी से खोजा जा सकता है.

मोबाइल ट्रैकर ऐप

अपना खोया हुआ फोन ढूंढने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से IMEI फोन ट्रैकर ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं. इसमें आप अपने IMEI नंबर को डाल सकते हैं.

एप इंस्टॉल करें

चोरी हो जाने के बाद कई बार चोर मोबाइल को बंद करके उसकी सिम निकाल देता है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर पुलिस को देना चाहिए.

IMEI नंबर पुलिस को दें

चोर जब आपके मोबाइल में कोई भी सिम कार्ड लगाएगा, तो उसका नेटवर्क आते ही पुलिस आपके मोबाइल की लोकेशन पता कर सकती है.

लोकेशन से मिल सकेगा मोबाइल

फोन चोरी हो जाने पर आपको सबसे पहले पुलिस कंप्लेंट करनी चाहिए. यही आपके मोबाइल को खोजने में सबसे असरदार और वैध तरीका हो सकता है.

Summary

Smartphone ko garm hone se bachaye

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!