Food

गोंद सियाह  (काला गोंद)  के फायदें

By Malvika Kashyap

March 17, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

Phone

नीम, बबूल, बेर आदि पेड़ों के तने पर चीरा लगाने के बाद एक स्त्राव बाहर निकलता है. यह स्त्राव सूखने पर भूरा एवं कड़ा हो जाता है. खाने में यह बड़ा ही शीतल एवं स्वादिष्ट होता है

गोंद सिया

Credit: Instagram

इस गोंद सिया में पेड़ के सभी औषधि गुण उतरते हैं. इस गोंद का उपयोग आयुर्वेदिक औषधि या गोलियां तैयार करने के लिए भी किया जाता है.

औषधि गुण युक्त गोंद सिया

Credit: Instagram

काले रंग के गोंद में मुख्यतः प्रोटीन, विटामिन, एंटी ऑक्सीडेंट, फाइबर आदि गुण होते हैं. आमतौर पर नीम, बबूल, आम, हिंग इन पेड़ों से निकाला गोंद सेहत के लिए अच्छा होता है.

मौजूद घटक

Credit: Instagram

काले गोंद के साथ अदरक, काली मिर्च, लहसुन, सौंठ, दूध इन सबको मिलाकर लड्डू बनाए जा सकते हैं. इसका सेवन कई बीमारियों को दूर कर शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है.

बीमारियां दूर करता है

Credit: Instagram

काले गोंद के सेवन से हार्ट स्ट्रोक का खतरा भी कम हो जाता है. साथ ही इस से पुरानी खांसी, सर्दी, जुकाम में भी बड़ा लाभ होता है.

पुराने रोग में लाभदायक

Credit: Instagram

काला गोंद हमारे पाचन क्रिया को दुरुस्त कर कब्ज, एसिडिटी जैसी समस्याओं में आराम दिलाता है. साथ ही इसके सेवन से गठिया जैसी  बीमारी में भी लाभ होता है.

पाचन को मजबूत बनाता है

Credit: Instagram

माना जाता है कि काले गोंद के इस्तेमाल से रीड की हड्डी मजबूत होती है. गर्भवती महिलाओं के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता हैं. मगर डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करना चाहिए

मजबूत हड्डियां

Credit: Instagram

गोंद के सेवन से अवसाद एवं तनाव भी दूर होता है. इसी के साथ इसके इस्तेमाल से अनिद्रा जैसी समस्या में भी हमें बहुत लाभ हो सकता है.

अनिद्रा एवं तनाव को दूर करें

Credit: Instagram

गोंद सिया के सेवन से हमारे मेटाबॉलिज्म में बढ़ोतरी होती है. इससे मोटापा घटाने में बहुत लाभ होता है.

वजन कम करने में लाभदायक

Credit: Instagram

गोंद सिया में मौजूद एंटी एजिंग गुण हमारी त्वचा को जवान एवं चमकदार बनाए रखते हैं. साथ ही इसका पेस्ट बनाकर मुंह के छालों पर लगाने से  आराम मिलता है.

त्वचा को चमकदार बनाए

Credit: Instagram

इस जानकारी को सलाह के तौर पर देखें. बहुगुणी गोंद सिया का उपयोग अपने आहार में करने से पहले डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Summary

Credit: Instagram

Dabur Chyawanprash Khane ke Fayde

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!