By Malvika Kashyap
April 5, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें
हिंदू धर्म में सभी देवी देवताओं की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसमें नवरात्र में देवी की पूजा एवं घटस्थापना भी बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.
आइए आज हम नवरात्रि पर घर-घर में पूजा होने वाली देवी की घटस्थापना कैसे करते हैं, इसके बारे में जाने. इसके लिए आपको शुचिर्भत होकर पूजा अर्चना करनी होगी.
इसके लिए सबसे पहले आपको घट यानी की मिट्टी का घड़ा लेना होगा. इस घट में आपको पहले थोड़ी सी मिट्टी डाल लेनी होगी और फिर इसमें जौ डाल दें.
अब इसमें फिर से मिट्टी की परत बिछाकर एक बार फिर जौ डालें. अब इस पर पानी का छिड़काव करें एवं इसे ऊपर तक मिट्टी से पूरी तरह भर दे.
अब इस पात्र को जहां स्थापित करना है वहां पाट रखकर उस पर लाल कपड़ा बिछाए एवं उस पर पूजन करते हुए घट को स्थापित करें. घट पर चंदन से स्वस्तिक बनाएं एवं उसपर मौली भी बांधे.
अब तांबे के कलश में जल भरकर उसके ऊपर नाडा बांध दें एवं उसे मिट्टी के घट के ऊपर रखें. इस कलश में साबुत सुपारी, फूल एवं दुर्वा भी डालें.
इस कलश में पंचरत्न, इत्र तथा सिक्का भी डालें. कलश में अलग-अलग प्रकार के पांच पत्ते इस तरह डाले की वो थोड़े बाहर दिखाई दे. चारों तरफ पत्ते लगाकर इसे ढक ले.
अब इस कलश के ऊपर पत्तों के बीच में नाड़ा बंधा हुआ एक नारियल लाल कपड़े में लपेट कर रख दे. ध्यान रहे नारियल का मुंह आपकी तरफ होना चाहिए.
अब इस घट एवं कलश की पूजा करें. मिठाई, फल, प्रसाद आदि इसके पास रखें. इसके बाद श्री गणेश जी का आवाहन करें एवं बाद में देवी की वंदना करें.
समस्त देवी देवताओं को आवाहन करते हुए प्रार्थना करें कि वह 9 दिनों के लिए कृपया इस कलश में विराजमान हो जाए. इसके बाद आंखें बंद करते हुए नमन करें.
इसके बाद कलश को टीका लगाएं, अक्षता चढ़ाएं. फूल, इत्र एवं नैवेद्य अर्पित करें. साथ ही फल, मिठाई भी अर्पित करें. इसके बाद आप देवी मां की चौकी स्थापित करें.
इस तरह से मन में पूरा भक्ति भाव रखते हुए एवं श्रद्धा पूर्वक घटस्थापना करें. देवी मां जरूर आपके घट में स्थापित होते हुए आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करेगी. जय शेरावाली मां!
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!