Knowledge

Link Driving licence, rc with app

By Ashish Kale

March 27, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

दोस्तों गाड़ी चलाते हुए हमेशा अपना ड्राइविंग लाइसेंस एवं RC यानी की रजिस्ट्रेशन कार्ड आपको साथ में रखना होता है. इसके ना होने पर आपका चालान काटा जा सकता है.

DL और RC है जरूरी

मगर कई बार यह महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स हमसे कहीं गुम होने की संभावना भी होती है. लेकिन अब केंद्र सरकार के द्वारा सभी के लिए इसका सुविधाजनक उपाय किया गया है.

सुविधाजनक उपाय

मोटर वाहन अधिनियम 1989 में किए गए संशोधन के आधार पर अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस या RC हाथ में रखने के जरूरत नहीं है.

mParivahan App

दरअसल आप mParivahan नाम का एक ऐप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपके सभी दस्तावेज सुरक्षित जोड़कर अधिकारियों के सामने पेश कर सकते हैं.

दस्तावेज जोड़े

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए साइन अप करना होगा. Sign up के बाद आपको अपने मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

Sign up करें

अपने मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को इस ऐप में डालें एवं रजिस्टर करें. उसके बाद आपको सामने दो विकल्प दिखाई देंगे. DL और RC की इन विकल्पों में से एक को चुने.

रजिस्ट्रेशन

इसके बाद आपको वर्चुअल आरसी विकल्प पर क्लिक करना होगा. आपका RC नंबर डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करें. अब आपके RC की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

Create virtual RC

अब आपको Add To Dashboard for virtual RC विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद आपको अपना आरसी वेरीफाई करना होगा.

आरसी नंबर वेरीफाई करें

अब आप अपने RC की पूरी जानकारी डैशबोर्ड पर क्लिक करते हुए ले सकते हैं. इसी के साथ आपके सामने QR code भी आ जाएगा. इसे डाउनलोड करते हुए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

QR code

इसी तरह से आप अपने Virtual Driving Licence को भी mParivahan app में जोड़ सकते हैं. इस पर क्लिक करते ही आपके  सामने DL का पूरा विवरण आ जाएगा.

Virtual Driving Licence 

इसी के साथ आप अपनी जन्मतिथि का उपयोग करते हुए DL सर्च कर सकते हैं. इसमें आप दिए गए मेनू पर क्लिक करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस को  इसमें जोड़ सकते हैं.

DL को भी देख सकते हैं

mParivahan App में जोड़े गए डाक्यूमेंट्स ट्रैफिक पुलिस को दिखाना स्वीकार्य, प्रमाणित एवं सुविधाजनक हो सकता है. इसलिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं.

Summary

Link LIC to PAN

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!