1.

हाल ही में सरकार के द्वारा पैन नंबर को आधार नंबर से लिंक कराने की लास्ट डेट को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दिया था. इसके अलावा LIC ने भी पॉलिसी के साथ पैन नंबर को लिंक कराने का नियम लाया है.

2.

अगर आपने भी कोई LIC की पॉलिसी ले रखी है, या LIC के IPO मैं भागीदारी करना चाहते हैं तो तुरंत आपको अपने पैन नंबर को LIC के साथ लिंक करना होगा. आप इसे घर बैठे ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं. आइए देखें!

3.

अगर आप अपना पैन नंबर LIC पॉलिसी के साथ लिंक है या नहीं यह जानते नहीं है, तो इसे भी आप सबसे पहले चेक कर सकते हैं. पैन लिंकिंग स्टेटस चेक करना भी बहुत ही आसान है.

4.

इसके लिए लिंक पर अपने पॉलिसी नंबर के साथ अपनी पूरी जन्म तिथि एवं अपना पैन कार्ड का नंबर साथ रखना होगा. इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट करते ही आपके सामने पैन लिंक का स्टेटस आ जाएगा.

5.

अपने PAN को LIC पॉलिसी से लिंक कराने के लिए आपको LIC की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. LIC की ऑफिशियल साइट पर जाकर आप उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं.

6.

LIC की इस ऑफिशियल वेबसाइट से ही आपको अपने PAN Number को LIC पॉलिसी के साथ लिंक कराना है. इसके लिए आपको अपना PAN Card एवम् OTP के लिए मोबाइल साथ रखना जरूरी है.

7.

LIC के इस पेज पर आपको अपने PAN Card पर दिए हुए जन्मतिथि को एंटर करना है. इसके बाद अपना Gender, Valid Email ID, PAN Number, PAN Card पर लिखा नाम, मोबाइल नंबर एवं पॉलिसी नंबर ये सारे डिटेल्स देने है.

8.

इसके साथ आपको नीचे दिए हुए छोटे से चेक बॉक्स के सामने लिखी हुई जानकारी को पढ़कर टिक करना है. इसी के साथ कैप्चा कोड डालते हुए Get OTP के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके Mobile पर एक OTP आएगा.

9.

आपके Registered Mobile पर आया हुआ OTP डालकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Link PAN With Policy - Acknowledgement लिखा हुआ एक पेज दिखेगा.

10.

उस पेज पर आपको Request For PAN Registered Received ऐसा लिखा हुआ मैसेज दिखेगा. इसका मतलब है कि आपके पैन कार्ड को पॉलिसी से लिंक कराने की Request को Accept कर लिया गया है.

11.

देखा दोस्तों, घर बैठे बैठे ऑनलाइन प्रोसेस से आपने चुटकियों में अपने PAN को LIC Policy के साथ आसानी से लिंक कर लिया है.

Arrow