Relation

divorce  kab lena chahiye?

By Malvika Kashyap

April 16, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

दोस्तों अक्सर कुछ लोग तलाक लेने के बाद पछताते हैं. अगर आप इस स्थिति में है कि आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि तलाक लेना जरूरी है या नहीं? तो यह स्टोरी आपके लिए है.

सही निर्णय

दोस्तों अगर आप रिश्ता बचाने की हर कोशिश कर चुके हैं. हर आप की कोशिश नाकाम हो चुकी है. तो हा आप तलाक ले सकते हैं.

नाकाम कोशिश

अगर आप दोनों में लगातार लड़ाइयां हो रही है. समझदारी दिखाने के बावजूद भी आप अपनी लड़ाई को रोक नहीं पा रहे हैं. लगभग रोजाना आप दोनों लड़ रहे हैं. तो हां.  ऐसे में आप तलाक ले सकते हैं.

रोज़ की लड़ाई

शादी में हिंसा बढ़ गई है. हिंसा बहुत ज्यादा होने लगी है. ऐसे में आपको तुरंत तलाक लेनी चाहिए. अन्यथा आपके साथ और बुरा हो सकता है.

हिंसा

अगर आप दोनों में भावनात्मक लगाव बिल्कुल ही खत्म हो गया हो. आप दोनों एक दूसरे के लिए प्रेम या फिर और कोई भी अच्छी भावना नहीं रखते हैं तो आप तलाक ले सकते हैं.

भावनात्मक लगाव ख़त्म हुआ हो

आप शादीशुदा होने के बावजूद एक-दूसरे के साथ अजनबी यों की तरह बर्ताव कर रहे हैं तो यह बहुत ही गंभीर समस्या है. आप चाह कर भी इस माहौल को अगर नहीं बदल रहे हो तो तलाक ले सकते हैं.

अजनबी की तरह बर्ताव

आपका जीवन साथी आपको नजरअंदाज कर रहा है. यह बात आप बार-बार समझ रहे हो और खुद को तकलीफ दे रहे हो तो हां आप तलाक के बारे में सोच सकते हैं.

नजरअंदाज करना

दोनों की लड़ाई का बच्चों पर बुरा असर हो रहा है तो आपको इसके बारे में सोचना ही होगा. आप एक साथ खुश नहीं रह सकते हैं तो हां आप तलाक लेकर अलग और  खुशहाल जिंदगी बिता सकते हैं.

बच्चों पर बुरा प्रभाव

 यदि आपका जीवन साथी आप से अलग होकर किसी और के साथ जिंदगी बिताना चाहता है तो सही यही है कि आप उस से अलग हो जाएं.

अनैतिक संबंध

घर, बच्चे, परिवार आदि जिम्मेदारियों से आपके जीवन साथी ने किनारा कर लिया हो. कोई भी जिम्मेदारी लेने से इंकार कर लिया हो. तो आप तलाक ले सकते हैं.

जिम्मेदारियों से किनारा कर लिया

किसी भी रिश्ते में एक दूसरे का आदर करना बहुत जरूरी है. अगर आपका जीवन साथी आपको यह इज्जत नहीं दे रहा है. आपको बार-बार बेइज्जत और प्रताड़ित कर रहा है तो आप तलाक ले सकते हैं.

बेइज्जत और प्रताड़ित करना

शादी में शारीरिक संबंध एक अहम मुद्दा है. जो असमय ही खत्म हो जाएं तो शादी कायम रहना मुश्किल है. ऐसे में तलाक लेना उचित है. 

से क्स लाइफ लगभग ख़त्म हो चुकी है

जीवन साथी का अपने बच्चों से भावनात्मक लगाव खत्म हो चुका हो. तो बच्चों के लिए यह भावना सही नहीं है. आप उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए तलाक ले सकते हैं.

बच्चों से लगाव खत्म

बहस के दौरान आपका जीवनसाथी तलाक लेने की बात बार-बार दोहरा रहा हो तो आप को उसके इंटेंशंस समझ जाने चाहिए. स्पष्ट बात करके दोनों को समझदारी से तलाक लेने के बारे में सोचना चाहिए.

तलाक लेने की बात

आपका जीवन साथी आपसे प्यार की जगह आप से नफरत कर रहा हो. आपका सम्मान नहीं कर रहा. बहस के दौरान आपको अपमानित करने में उसे मजा आने लगा हूं तो आप उससे तलाक ले सकते हैं.

प्यार की जगह नफरत 

अगर आपको एक दूसरे की तकलीफ में आनंद आने लगा हो. दोनों को एक दूसरे की भावना और तकलीफ से कोई फर्क नहीं पड़ता हो. ऐसे में आप तलाक ले सकते हैं.

तकलीफ देना

बात हर किसी की सुनिए. मगर अंतिम निर्णय लेते वक्त सिर्फ़ अपने दिल की आवाज ही सुनिए. हर कोई अपने अपने विचारों के अनुसार लिखता और बोलता है. जरूरी नहीं कि आप उससे सहमत हो.

अंतिम निर्णय

सबकी बातें और लिखे हुए शब्द आपको सही निर्णय लेने में मदद जरूर करेंगे. लेकिन अंतिम निर्णय आपका होना जरूरी है ताकि आपको आगे जाकर किसी भी बात का कोई पछतावा ना हो.

मदद

Dosto, waise rishta todna acchi baat nhi hoti lekin talluk agar bojh ban jaye to use todna munasib hota hai! Wishing you a Happy Life

Summary

Pati ko gulam kaise banaye?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!