पत्नियों की तकरार

कई पत्नियों की हमेशा यह तकरार होती है कि मेरे पति मेरी कोई भी बात नहीं सुनते. या मुझसे प्यार भरा, अच्छा व्यवहार नहीं करते. ऐसी पत्नियां मन ही मन दुखी रहती है.

2. सांसारिक जीवन पर प्रभाव

उनके ऐसे सोचते रहने की वजह से ही उन्हें जिंदगी में कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई बार उनका सांसारिक जीवन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होता है.

पत्नियां क्या करें?

लेकिन कई बार अगर पत्नी खुद होकर अपने पति से अच्छा व्यवहार करें और उन्हें अपने काबू में कर पाए, तो यह उनके संसार के लिए अच्छा होता है. आइए इसके लिए क्या करना चाहिए यह जाने.

हकीकत को समझें!

हम आपको अपने पति को गुलाम बनाने के लिए या वश में करने के लिए कोई टोटका  नहीं बता रहे हैं. बल्कि हकीकत से रूबरू कराते हुए, सरल उपायों से अपने पति  को काबू में रखने की बात बता रहे हैं.

मीठा व्यवहार

अपने पति को वश में करने के लिए पत्नियों को उनके साथ बड़ा मीठा व्यवहार करना चाहिए. हमेशा उनकी मनपसंद चीजों में खुद होकर रुचि लेनी चाहिए. यह उन्हें अपने वश में करने का सबसे कारगर उपाय है.

बस प्यार दीजिए!

वह प्यार ही होता है, जो किसी भी पत्नी को अपने पति को वश में करने के लिए काम आता है. इसलिए किसी भी पत्नी को अपने पति पर पूरे दिल से और किसी भी शक के बिना प्यार करना चाहिए.

विश्वास का महत्व

किसी भी पत्नी को अपने पति पर पूरा विश्वास होना चाहिए. अगर आप एक दूसरे को पूरी तरह समझते हैं, तो इससे आपके पति के मन में आपके लिए आकर्षण बना रहेगा.  यही आकर्षण उसे आपके काबू में रखेगा.

प्यार भरी बातें

पति जब ऑफिस से घर लौट कर आए, तो उससे प्यार भरी ही बात करें. उसे कभी भी घर के झगड़े या फिर दूसरों की बातें सुना कर परेशान ना करें. हमेशा प्यार भरी बातों से  पति भी बस आपकी ही सुनेगा.

पति के सेहत का ख्याल

पति को जो पसंद हो, उसे वही खाना खिलाए. उसके साथ हमेशा मीठी बातें करें. अगर आप अपने पति के सेहत और मन का अच्छे से ख्याल रखेंगी, तो पति आपकी कोई भी बात,  कभी भी नहीं टालेगा.

सबसे जरूरी बात

क्योंकि पत्नियों को यह बात भी जरूर ध्यान रखनी चाहिए की जिंदगी में उन्हें अपने पति से ज्यादा अच्छी साथ और किसी की नहीं मिलती है. कई बार तो अपने बच्चे भी आपको  छोड़ कर चले जाते हैं. 

गुलामी से अच्छा प्यार है

एक पति ही अपनी पत्नी का उम्र भर साथ निभाने का वादा करता है और उसे पूरा भी करता है. अगर अपने पति के साथ किसी गुलाम की तरह व्यवहार करेंगी, तो इसका बुरा असर  आपपर भी जरूर पड़ेगा.

आदर्श पत्नी बनें!

इसलिए किसी भी बाहरी चीज या इंसान के धोखे में ना आकर अपने पति से प्यार भरा और सौहार्दपूर्ण व्यवहार ही करें. इसी से आपकी जिंदगी सुखद हो सकती है और आप एक आदर्श पत्नी बन सकती हैं

Arrow