Knowledge

dhara 370 hatane ke fayde

By Malvika Kashyap

April 12, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

भारतीय संविधान में धारा 370 अनुच्छेद के द्वारा जम्मू और कश्मीर को स्वायत्तता प्रदान की गई थी. इसके अनुसार वहां की संविधान को बर्खास्त करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास नहीं था.

Dhara 370 kya hai

इस धारा को संविधान में 17 अक्टूबर 1949 को जोड़ा गया था. इसके मुताबिक भारतीय संसद को जम्मू-कश्मीर के सिर्फ रक्षा, विदेश एवं संचार के लिए कानून बनाने के अधिकार थे.

Dhara 370 kab lagu Hui

धारा 370 को जम्मू और कश्मीर के राज्य से 5 अगस्त 2019 के दिन हटाया गया. इसके बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ये दो नए केंद्र शासित प्रदेश तैयार किए गए.

Dhara 370 kab hatai gai

धारा 370 हटाने के कारण यहां बिजनेस इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. साथ ही एजुकेशन एवं जॉब में भी बहुत बढ़ोतरी हो सकती है. साथ ही इंटरनेट, बिजली जैसी सुविधाएं 24 घंटे मिल सकेगी.

Dhara 370 hatane ke fayde

धारा 370 के तहत जम्मू-कश्मीर का राष्ट्रध्वज भी भारत से अलग था. वहां के नागरिकों को दोहरी नागरिकता दी गई थी. अर्थात वहां के लोग भारत के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के भी नागरिक थे.

धारा 370 की जानकारी

जम्मू कश्मीर में अब भारत का ही संविधान लागू हो गया है. साथ ही यहां की लड़कियों को किसी दूसरे राज्य के लड़के से शादी करने पर उनकी नागरिकता खत्म नहीं होगी.

एक ही संविधान लागू होगा

जम्मू कश्मीर सरकार का कार्यकाल 6 साल के बजाय 5 साल का होगा. अन्य राज्यों से वहां जाकर रहने वाले लोगों को मतदान एवं जमीन खरीदने का भी अधिकार मिलेगा.

मतदान एवं  जमीन खरीदने का अधिकार

धारा 370 के कारण कश्मीर में कोई पंचायत नहीं थी. साथ ही यहां RTI और CAG भी लागू नहीं होता था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश भी जम्मू-कश्मीर में माननीय नहीं होते थे.

धारा 370 का विरोध क्यों?

धारा 370 को हटाने के बाद सरकार का दावा है कि अब यहां पर विकास की गति और ज्यादा तेज हो गई है. लोगों को हर तरह की सेवा एवं सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.

जम्मू कश्मीर का विकास

हमें उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर के इस धारा 370 के फायदों को जानकर आपको भी इसके बारे में पूरी जानकारी हो गई होगी. इसे अपने सभी दोस्तों के साथ साझा करें.

Summary

NATO Article 4 in Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!