Knowledge

Dengue Machhar Kaisa Hota Hai?

By Ashish Kale

April 16, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

जिस मच्छर के काटने से डेंगू बीमारी होती है, उसे Aedes Aegypti मच्छर कहते हैं. यह काले एवं सफेद रंग के धारियों वाली मादा मच्छर होती है.

Dengue machar name

डेंगू का बुखार डेंगू मच्छर के काटने पर, उसमें मौजूद डेंगू वायरस के कारण आता है. इस वायरस के शरीर में फैलने से हमें  डेंगू का बुखार आ सकता है.

Dengue fever

डेंगू मच्छर अक्सर सूर्योदय से 2 घंटे पहले और सूर्यास्त के कुछ देर बाद तक ज्यादा काटते हैं. कई बार यह हमारे एल्बो, एंकल आदि पर ही ज्यादा काटता है.

Dengu machar  kab katta hai

आमतौर पर डेंगू का मच्छर काटने पर तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, जोड़ों का दर्द आदि लक्षण दिखाई देते हैं. यह लक्षण सामान्यतः 3 से 5 दिनों में दिखाई दे सकते हैं.

Dengue machar  katne ke lakshan

डेंगू मच्छर रात के समय में भी एक्टिव होते हैं. जहां अच्छी लाइट होती है, वहां ये मच्छर ज्यादा होते हैं. ये मच्छर पार्क, मॉल, ऑफिस में बहुत ज्यादा हो सकते हैं.

Dengue machar  kab active hote Hain

दूसरे मच्छरों की तुलना में ये मच्छर थोड़े छोटे होते हैं. ये अक्सर गर्मियों में ही पैदा होते हैं. ये ज्यादा ऊपर तक नहीं उड़ पाते. इसी वजह से घुटनों के नीचे तक ही काट सकते हैं.

कैसे होते हैं ये मच्छर

इसके काटने पर सिर दर्द एवं तेज बुखार होता है. साथ ही व्यक्ति जल्दी थक जाता है. उसके प्लेटलेट्स तेजी से घटने लगते हैं. समय पर इलाज ना मिले, तो मृत्यु भी हो सकती है.

मच्छर काटने पर क्या होता है

इस मच्छर से बचने के लिए हमें पावों को पूरी तरह ढक लेना चाहिए. साथ ही पुरानी पानी की टंकियां, बोतले आदि खाली करनी चाहिए. ताकि इसमें मच्छर अंडे ना दे पाए.

मच्छर काटने से कैसे बचें

डेंगू का मच्छर ज्यादातर उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में ही पाया जाता है. WHO के अनुसार हर वर्ष लगभग 5 लाख लोगों को डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है.

डेंगू मच्छर कहां पाया जाता है

बताई गई जानकारी के अनुसार हमें भी डेंगू के मच्छरों से बचाव करने के सभी तरीके अपनाने चाहिए. ताकि किसी भी तरह से कोई डेंगू मच्छर हमें काट ना सके.

Summary

Breast Size kaise badhaye

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!