Health

dehydration ke lakshan aur upay

By Malvika Kashyap

May 20, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

लगभग 70% पानी से बने हुए हमारे शरीर को क्रियाशील रहने के लिए हमेशा पानी की जरूरत होती है. ऐसे में गर्मी में कई बार डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.

पानी की सख्त जरूरत

अगर शरीर में पानी की कमी हो जाए तो हमारी त्वचा रूखी होने लगती है. साथ ही होंठ फटते हैं और उनसे खून निकल सकता है.

पानी की कमी से कई समस्याएं

डिहाइड्रेशन होने से पेशाब का रंग बहुत गहरा पीला हो सकता है. मुंह के सूखने से बैक्टीरिया के कारण मुंह से दुर्गंध आ सकती है.

पीले रंग की पेशाब

डिहाइड्रेशन की वजह से शरीर में थकान महसूस होती है. कई बार लो ब्लड प्रेशर के साथ सिरदर्द और घबराहट भी महसूस हो सकती है.

थकान और सिरदर्द

डिहाइड्रेशन के कारण दिल से जुड़ी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती है. साथ ही हमारा दिमाग किसी भी काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता है.

दिल और दिमाग पर असर

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आपको दिन में 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए.  साथ ही नारियल पानी, नींबू पानी जैसे पेय पदार्थों का भी सेवन जरूर करें.

ज्यादा से ज्यादा पानी पिए

गर्मियों में दही, छाछ जैसे पौष्टिक पदार्थ और तरबूज, खरबूजा, खीरा, पपीता, संतरा जैसे फलों को भी अपने आहार में समाविष्ट करें.

पौष्टिक पदार्थ एवं फलों का सेवन

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए सौंफ के बीज, गुड़हल का फूल, तुलसी सत्व जैसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां मिलाया पानी पिए. गन्ने का जूस भी डिहाइड्रेशन दूर कर सकता है.

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां

डिहाइड्रेशन के बताए गए लक्षण एवं इसके उपाय केवल जानकारी के तौर पर ले.  इन उपायों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Summary

Pani ki kami Kaise dur kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!