Jobs

CRIS Recruitment 2022

By Santosh Salve

April 24, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, स्क्रीन के दाए या बाए तरफ टच करें

Phone

CRIS का फुल फॉर्म Centre For Railway Information System है. यह रेल मंत्रालय के सूचना प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग विकसित करने वाला एक स्वायत्त संगठन है.

CRIS KA FULL FORM  KYA HAI

CRIS की तरफ से Asst. Software Engineer एवं Asst. Data Analyst पदों के लिए भर्ती के आवेदन निकले हैं. अभ्यर्थियों के लिए  यह बहुप्रतीक्षित अवसर है.

बहुप्रतीक्षित भर्तियां

इनमें असि. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए 144 पद एवं असि. डाटा एनालिस्ट के लिए 6 पदों की भर्ती होनी है. इसके लिए नौकरी का स्थान न्यू दिल्ली होगा.

कौन-कौन से पद होंगे

अगर आपने BSc, B.tech/BE, M.Tech, MCA में डिग्री पूरी की है एवं आप फ्रेशर है तो इन पदों के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं.

शैक्षणिक पात्रता

पदों का चयन GATE 2022 की परीक्षा के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए आपको उचित दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

CRIS RECRUITMENT THROUGH GATE 2022

इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख 25 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 24 मई 2022 तक की रखी गई है. इन तिथियों के बीच ही आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म भरे.

आवेदन की तारीख

अंतिम तिथि के दिन होने वाली गड़बड़ी से बचने के लिए आपको जल्द से जल्द इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए.

जल्द से जल्द आवेदन करें

CRIS की तरफ से निकली हुई इन भर्तियों के लिए वेतनमान लगभग ₹60,000 प्रति माह हो सकता है. ऐसे में हर कोई इस सरकारी जॉब को पाना चाहेगा.

वेतनमान

क्रिस की तरफ से निकाली गई इन भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जा सकता है.

चयन कैसे होगा

CRIS की इन बहुप्रतीक्षित भर्तियों के लिए अभी आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए आप क्रिस की आधिकारिक वेबसाइट पर  जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

Summary

Indian Army Recruitment 2022

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!