Health

Covid 19 XE Variant India

By Malvika Kashyap

April 11, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

कोविड19 महामारी को आकर लगभग 2 साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन फिर भी इसके कई नए नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं. इसमें डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट शामिल है.

कोरोना के कई वेरिएंट

लेकिन हाल ही में BA.2 और XE वेरिएंट ने पूरी दुनिया में फिर से एक बार तहलका मचा दिया है. डब्ल्यूएचओ भी इस नए वेरिएंट की पुष्टि कर चुका है.

BA.2 और XE वेरिएंट

अब तक के डाटा अनुसार नया XE वेरिएंट पिछले BA.2 वेरिएंट से भी लगभग 10% ज्यादा संक्रामक हो सकता है. यह बदला हुआ नया कोरोना म्यूटेंट है.

बदला हुआ XE वेरिएंट 

अब वर्तमान स्थिति में बता नहीं सकते कि यह नया वेरिएंट कितना खतरनाक हो सकता है. अलग-अलग व्यक्तियों में कोरोना के अलग-अलग  लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

क्या खतरनाक हो सकता है नया वेरिएंट?

कई लोगों पर इसका बहुत गंभीर परिणाम देखने को मिलता है, तो कई लोगों पर कोरोना के सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं. ऐसे में इसके  नए लक्षण भी सामने आए हैं.

XE वेरिएंट के नए लक्षण

अगर किसी इंसान को तेज बुखार एवं खांसी के साथ साथ घबराहट, मानसिक भ्रम, निंद या बेहोशी में बोलना, हार्ट रेट बढ़ना जैसे लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.

डॉक्टर की सलाह लें

एक्सपोर्ट मानते हैं कि यह हाइब्रिड वैरीअंट अधिक गंभीर बीमारी का कारण नहीं बन सकेगा. लेकिन इसे आपको बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए.

हाइब्रिड वैरीअंट  नहीं हो सकता खतरनाक

कई लोगों को इन लक्षणों के साथ-साथ ब्रेन फॉग की भी शिकायत हो रही है. कोरोना बीमारी को लेकर यह नया ही लक्षण दिखाई दे रहा है.

बाकी लक्षणों के साथ-साथ ब्रेन फॉग

कई विशेषज्ञ ऐसा मानते हैं कि अलग-अलग वेरिएंट के संयोजन से वायरस की संक्रामकता जरूर बढ़ सकती है. लेकिन इससे वायरस की शक्ति कम हो सकती है.

हाइब्रिड वेरिएंट की संक्रामकता

हाल ही में ब्रिटेन में भी XE वेरिएंट मिल चुका है. वहां भी यह वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है. अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो यह हाइब्रिड वैरीअंट भी हर तरफ फैल सकता है.

दुनिया में फैल सकता है XE

इसी बीच मुंबई में इस XE वेरिएंट का मामला आने की बात की जा रही थी. लेकिन अभी सरकार की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है.

क्या मुंबई में मिला XE वेरिएंट?

कोरोना का वेरिएंट कोई भी हो, हमें इससे बचने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए. ऐसे में आपको जल्द से जल्द टीकाकरण भी पूरा करना चाहिए.

सावधानियां बरतनी है जरूरी

बताई गई जानकारी विशेषज्ञों के मत पर आधारित है. नए XE वेरिएंट पर अभी शोध जारी है. किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने डॉक्टर से जरूर परामर्श ले.

Summary

Vaccine Sharir me Kaise kaam karti hai?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!