Food

Chocolate Fudge Recipe

By Malvika Kashyap

March 12, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी पसंद आने वाली चॉकलेट फज को तैयार करने की हम आज विधि सीखेंगे. यह बड़ा ही स्वादिष्ट और कम समय में तैयार होने वाला चॉकलेट डेजर्ट है.

चॉकलेट फज की विधि

इस चॉकलेट फज को बनाने के लिए लगने वाली सामग्री आपके आसपास भी आराम से मिल जाएगी. और इस बढ़िया से चॉकलेट फज को बनाने में आपको लगभग सिर्फ 20 मिनट का समय लगेगा. तो चलिए इसे तैयार करें!

आसान विधि

एक कप कटे हुए काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट आदि, एक कप दूध, डेढ़ कप चीनी, 100g मक्खन, आधा चम्मच वनीला एसेंस, ढाई चम्मच कोको पाउडर

सामग्री

सबसे पहले अपने गैस पर फ्राई पेन रखें. इसमें आप 100 ग्राम मक्खन गर्म करें. इसके बाद इसमें लगभग डेढ़ कप  चीनी डालकर इसे पकाएं.

बनाने की विधि

इसके बाद जब इसमें चीनी धीरे-धीरे पिघलने लगे तो फिर इसमें एक कप दूध डालें और चम्मच की मदद से इसे पूरी तरह से एक साथ मिक्स कर ले.

चीनी और दूध को मिक्स करें

इस मिश्रण में ढाई चम्मच कोको पाउडर डाल दें और इस मिश्रण को तकरीबन 20 मिनट तक गैस की धीमी आंच पर पकाएं.

मिश्रण को 20 मिनट तक पकाएं

इसके बाद जब यह मिश्रण थोड़ा सा नरम और गाढ़ा होने लगे तो इसमें आधा चम्मच वनीला एसेंस डालकर इसे अच्छी तरह से एक साथ मिक्स कर ले.

वैनिला एसेंस मिक्स करें

अब इस मिश्रण में काजू, बादाम, अखरोट, पिस्ता आदि के कटे हुए टुकड़े डाल कर लकड़ी के चम्मच से इसे धीरे-धीरे चलाते रहें. इसे तब तक चलाएं जब तक ये नरम न हो जाएं.

ड्राई फ्रूट्स मिक्स करें

अब इस मिश्रण को गहरे तलवाली प्लेट में अच्छी तरह से निकाल ले और 1 से 2 घंटे तक फ्रीज में ठंडा होने के लिए रख दे. अच्छी तरह से ठंडा होकर जमने के बाद  इसे बर्फी के आकार में काट ले.

बर्फी का आकार दें

अब यह चॉकलेट फज खाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसमें डाले हुए ड्राई फ्रूट्स का क्रिस्पी स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों को इसका दीवाना बना देता है! घर पर बनाकर इसे जरूर ट्राई करें.

Summary

Chocolate Tart Recipe [Hindi]

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!