By Ashish Kale
March 10, 2022
Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए, या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें
आज हम बच्चों की पसंदीदा डिश चॉकलेट टार्ट को घर पर बनाना सीखेंगे. इसे बनाने में काफी कम समय लगता है और इसकी रेसिपी बेहद ही आसान है.
मैदा 100 से 125g, मक्खन 50g, ताजा क्रीम आधा कप, पिसी हुई चीनी दो चम्मच, डार्क चॉकलेट एक कप, सफेद चॉकलेट एक या दो चम्मच, कुछ कैडबरी शॉट्स एवं थोड़ा सा नमक
एक बाउल में 100 से 125g मैदा ले. उसमें स्वाद के लिए चुटकी भर नमक डालिए. अब इसमें फ्रिज में रखा हुआ 50g ठंडा बटर डालें. इन सभी सामग्री को अपने साफ हाथों से मिला ले.
इसके बाद इस मिश्रण में पीसी हुई चीनी भी डालें. इस मिश्रण में ठंडा पानी डालें. इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए इसका आटा गुथिए. चाहे तो आप ठंडा पानी यूज कर सकती हैं.
बहुत ज्यादा ना गूथते हुए इसका आपको सिर्फ गोल डो बना लेना है. अब एक प्लास्टिक कैरी बैग में इस डो को फ्रीज में 15 से 20 मिनट के लिए रख दें. ताकि यह थोड़ा सा ठंडा हो सके.
अब इस फ्रिज से निकाले डो को बेलिए. इसे बेलने से पहले पॉलिथीन पर रखकर थोड़ा सा तेल लगा ले. ताकि यह बेलन को ना चिपके.
अब इस पतले बेले हुए डो को एक छोटे से टार्ट टीन में डालना है. डो को उसमें डालने से पहले उसे थोड़ा सा ऑयल या बटर लगा ले.
पतले डो के ऊपर टार्ट टीन को रखकर उसे थोड़ी दूरी से गोल आकार में काट लें. और फिर इस काटे हुए डो को टार्ट टीन में डालकर हल्के हाथों से दबा ले.
अब टार्ट टीन में डाले डो को कांटा चम्मच से चारों ओर थोड़े से छेद कर ले. ताकि जब यह बेक होगा तब जरूरत से ज्यादा ना फूलें.
अब अवन को 200 डिग्री टेंपरेचर पर प्री हिट करें. बनाए हुए इन टार्ट टीन को अवन में 10 से 15 मिनट के लिए बेक करें. ताकि इसका कलर अच्छे से गुलाबी हो जाए.
अब टार्ट शेल्स बेक होने तक चॉकलेट तैयार करने के लिए एक कटोरी में चॉकलेट ले. उसमें आधा कटोरी क्रीम ले. इसे 30 सेकंड तक ओवन में गर्म करें.
गर्म हुए क्रीम में एक कटोरी चॉकलेट एक चम्मच मक्खन के साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब आधा कटोरी व्हाइट चॉकलेट को भी माइक्रोवेव में गर्म कर ले.
अब बेक हुए टार्ट टीन में तैयार की हुई चॉकलेट क्रीम को डालें. इसमें सजावट के लिए सफेद चॉकलेट के साथ कैडबरी शॉट्स भी डालें. इस बढ़िया से डेजर्ट को घर में बना कर ट्राई करें.
हमें यकीन है कि आपके बच्चों को यह घर पर ही बना चॉकलेट टार्ट का डेजर्ट बहुत पसंद आएगा. इसे अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें!
Next Web Story
To visit next Web Story, Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!