Health Tips

Chingam  Khane Ke  Fayde

By Malvika Kashyap

April 22, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

चिंगम के गम बेस में रेजिन, मोम एवं इलास्टोमेर होता है. रेजिन इसे चबाने योग्य बनाता है.  मोम गोंद को नरम करता है.  इलास्टोमेर लचीलापन लाता है.

CHINGAM KAISE BANTA HAI

चिंगम खाने से कुछ देर के लिए भूख शांत रह सकती है. इससे आप कम कैलरी लेते हैं.  इस तरह आप कम खाते हुए  वजन नियंत्रित कर सकते हैं.

वजन नियंत्रित करें

चिंगम चबाने से हमारे मुंह में ज्यादा सलाइवा बनता है. यह भोजन को पचाने में मददगार साबित होता है. साथ ही हमारे पाचन  शक्ति में भी सुधार लाता है.

पाचन शक्ति बढ़ाएं

चिंगम से बनने वाला सलाइवा दांतों की सड़न एवं कैविटी से बचा सकता है. साथ ही दांत पर लगे पीले दाग भी साफ हो सकते हैं.  इसलिए आप शुगर फ्री चिंगम खा सकते हैं.

दांतों की समस्या दूर करें

चिंगम चबाने से गर्दन के पास दिखने वाला मोटापा यानी की डबल चीन भी कम कर सकता है. इससे हमारे जबड़े की अच्छी एक्सरसाइज हो सकती है.

डबल चीन कम करें

चिंगम चबाने से हमारे दिमाग का हिप्पोकेंपस वाला भाग सक्रिय हो सकता है. इससे हमारी याददाश्त बढ़ने में मदद हो सकती है.

याददाश्त बढ़ाएं

चिंगम खाने से हमारे मस्तिष्क को अधिक ऑक्सीजन मिल सकता है. साथ ही चिंगम खाने से मन का तनाव भी दूर हो सकता है.  इससे मूड भी अच्छा हो सकता है.

मूड फ्रेश करें

यदि आपको बदहजमी की वजह से मतली आ रही है, तो चिंगम खाने से आपको फायदा मिल सकता है. साथ ही यह हमारे दिमाग को  अलर्ट भी रख सकता है.

ज्यादा अलर्ट रखता है

चिंगम खाने से होने वाले फायदे केवल जानकारी के तौर पर बताए गए हैं. इसे खाने से पहले अपने फिटनेस ट्रेनर या डॉक्टर से जरूर बात करें. क्योंकि इसे खाने से नुकसान भी हो सकते हैं.

Summary

Dant me dard ho to kya karna chahiye?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!