Health Tips

dant me dard ho to kya karen

By Malvika Kashyap

April 22, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

कई बार हम ज्यादा ठंडा या ज्यादा गर्म खा लेते हैं. साथ ही दातों की सफाई ना करने, कैल्शियम की कमी या बैक्टीरियल इंफेक्शन से दातों में दर्द हो सकता है.

DANT ME DARD KYU HOTA HAI

अगर आपके दांतों में दर्द है तो आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए. साथ ही असिटामिनोफेन (टाएलेनॉल) या इबप्रोफेन (एडविल) जैसी दवाइयां ले सकते हैं.

DANT ME DARD KI MEDICINE

अगर आपके दांत में दर्द हो रहा है, तो आप थोड़ा सा त्रिफला चूर्ण को गर्म पानी में मिलाकर कुल्ला करें. इससे आपको बहुत राहत मिलेगी.

DANT ME DARD KE  GHARELU UPAY

अगर आपको दातों का दर्द भगाना है, तो चुटकी भर हींग में थोड़ा सा नींबू मिलाकर इसकी पेस्ट दातों में लगाएं.  इससे भी दांतो के दर्द में फायदा मिलेगा.

हींग और नींबू रस की पेस्ट

दांतो के दर्द को दूर करने के लिए प्याज बहोत लाभदायक होता है. इसे नष्ट करने लिए आपको दातों के नीचे कच्चे प्याज का  छोटासा टुकड़ा चबाना होगा.

लाभदायक प्याज

दातों का दर्द भगाने के लिए लौंग का तेल रुई में डुबोकर प्रभावित जगह पर लगाएं.  इससे आपको दांतों के दर्द से जरूर राहत मिलेगी.

असरदार लौंग का तेल

लहसुन के एंटीबायोटिक गुण दातों का दर्द दूर करने में लाभदायक होते हैं. लहसुन की कलियों को पीसकर इसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं एवं प्रभावित जगह पर लगाएं.

फायदेमंद लहसुन

अगर आपके दातों में दर्द है तो आपको अमरूद के पत्तों को पानी में उबालकर कुल्ला करना चाहिए. इससे मुंह की बदबू एवं दांतों का दर्द दूर हो जाएगा.

असरदार अमरूद के पत्ते

दांतो के दर्द को दूर करने के लिए पीसी हुई ज्वार की पाउडर को चबाएं. इसके बाद इसे थूक दे. आपको दांतों के दर्द से जरूर आराम मिलेगा.

लाभदायक ज्वार की पाउडर

दांतो के दर्द को दूर करने के लिए बताए गए उपाय केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. इन्हें अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉ क्टर से परामर्श जरूर ले.

Summary

Talwo me dard ka ilaj

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!