Knowledge

Block Number Par Call Kaise Kare?

By Malvika Kashyap

May 9 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

कई बार हमारे अपने नाराज होकर हमारा नंबर ब्लॉक करते हैं. तब हम उन्हें कॉल नहीं कर पाते. लेकिन मोबाइल ऐप के जरिए  आप उन्हें कॉल कर सकते हैं.

नंबर ब्लॉक होने पर क्या करें

किसी ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए आप Wephone App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इससे आप किसी भी  नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

Wephone App

Indycall app के जरिए आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर आसानी से कॉल कर सकते हैं.  इसमें किसी अननोन नंबर से  आपका कॉल जा सकता है.

Indycall App

किसी ब्लॉक्ड नंबर पर कॉल करने के लिए Anycall app भी मददगार साबित हो सकता है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से  डाउनलोड कर सकते हैं.

Anycall App

इनमें से किसी भी App का उपयोग करते हुए आप अपनों से लगभग 2 मिनट तक ही बात कर सकते हैं. उसके बाद आपको रिचार्ज  करवाना पड़ सकता है.

2 मिनट तक फ्री में बात

Unknown Number से कॉल करने वाले इन ऐप के इस्तेमाल से आपकी प्राइवेसी पर सवाल उठ सकता है. इसलिए यूज के बाद  इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल करें.

यूज बाद करें अनइनस्टॉल

इसी के साथ ही इनके उपयोग से पूर्व अपने गैलरी के सभी पर्सनल फोटो या वीडियो को आप कहीं सुरक्षित रख दें. इसके बाद ही इनका उपयोग करें.

पर्सनल डाटा अलग रखें

कई कॉलिंग एप के द्वारा आपके ऑडियो का रिकॉर्डिंग हो सकता है. ऐसे में आपको अपनी कोई भी निजी बात इस कॉल नहीं करनी चाहिए.

ऑडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है

किसी ब्लॉक नंबर पर बताए गए ऐप के इस्तेमाल से आप कॉल कर सकते हैं. लेकिन इनका सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने में ही हमारी समझदारी हो सकती है.

Summary

WhatsApp Message Chasme ke jariye Bheje

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!