Knowledge

Whatsapp update with smart goggle

By Santosh Salve

April 20, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा! अब आप स्मार्ट चश्मे की मदद से भी व्हाट्सएप मैसेज भेज पाएंगे. यह बेहतरीन फीचर व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए ला सकता है.

व्हाट्सएप का बेहतरीन फीचर

बताया जा रहा है कि यह नया फीचर फेसबुक असिस्टेंट से जुड़ा हो सकता है. एवं कंपनी के रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लासेस में मिल सकता है.

फेसबुक असिस्टेंट से जुड़ा होगा फीचर

इस फीचर के जरिए आप बस एक स्मार्ट ग्लास पहनकर व्हाट्सएप मैसेज भेज पाएंगे. आपको पता ही होगा कि मेटा ने पिछले साल ही  स्मार्ट ग्लासेस बनाए थे.

मैसेज भेजना होगा आसान

व्हाट्सएप के द्वारा तैयार किए हुए लेटेस्ट बीटा वर्जन पर कंपनी काम कर रही है. इसमें ग्राहक को स्मार्ट ग्लासेस से मैसेज भेजने का विकल्प मिल सकता है.

लेटेस्ट बीटा वर्जन

रिपोर्ट के अनुसार ग्राहक फेसबुक असिस्टेंट से स्मार्ट ग्लासेस की मदद से अपने मैसेज को बोलते हुए रिकॉर्ड कर पाएंगे और  उसे अपने कॉन्टेक्ट को भेज पाएंगे.

कैसे भेजे मैसेज

यह स्मार्ट ग्लास आपको मोबाइल में बोलते हुए मैसेज को रिकॉर्ड करने की सुविधा देगा. साथ ही आप इसमें फेसबुक असिस्टेंट को  कमांड्स भी दे सकेंगे.

बोलते हुए रिकॉर्ड करें मैसेज

इस नए फीचर के साथ साथ अपने ग्राहकों को ट्रू-ऑगमेंटेड रियलिटी महसूस कराने की दिशा में कंपनी कई सारे नए बदलाव करने जा रही है.

नए बदलाव

इस चश्मे का डिजाइन स्टैंडर्ड सनग्लासेस के जैसा ही होगा. लेकिन इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे. इनका उपयोग करते हुए व्हाट्सएप मैसेज करना आसान होगा.

स्टैंडर्ड सनग्लासेस

इन स्मार्ट सनग्लासेस के साथ दो 5MP कैमरे दिए जाएंगे. इनकी मदद से ग्राहक को अपनी फोटो क्लिक करने में या वीडियो तैयार करने में भी आसानी होगी.

फोटो या वीडियो बना सकोगे

साथ ही इस स्मार्ट चश्मे में लगे इन-फ्रेम स्पीकर्स एवं माइक्रोफोन के साथ यूजर्स म्यूजिक सुन सकते हैं. एवं अपने आए हुए फोन  कॉल भी अटेंड कर सकते हैं.

म्यूजिक और फोन कॉल अटेंड करें

मेटा कंपनी एडवांस्ड AR ग्लासेस तैयार कर रही है. बताया जा रहा है कि इसे 2024 तक फाइनल प्रोडक्ट के रूप में उतारा जा सकता है.

कब तक आ सकता हैं चश्मा

मेटा कंपनी की तरफ से मेटावर्स की दुनिया में ज्यादा से ज्यादा निवेश किया जा रहा है. ताकि लोग इस वर्चुअल दुनिया को देख सकें. यह कहानी पसंद आए, तो इसे शेयर जरूर करें.

Summary

India ki hyper Electric Bike

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!