Knowledge

Bhangarh killa ki jankari

By Malvika Kashyap

April 21, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

भारत में कई सारे घूमने लायक स्थान है.  लेकिन इनमें से कई स्थान डरावने है.  राजस्थान के भानगढ़ को भी  डरावना स्थान कहते हैं.

भानगढ़ क्यों है डरावना स्थान

कई लोग इस जगह को खतरनाक मानते हैं  तो कई लोग इसे भूतिया स्थान भी कहते हैं. लेकिन ऐसे रहस्य में भी  यह किला घूमने के लिए बहुत अच्छा है.

किले को खतरनाक मानते हैं लोग

इस किले में आने वाले कई लोगों को अजीब अजीब से एहसास होते हैं. कईयों को लगता है कि कोई उनका पीछा कर रहा है. इसी वजह से लोग यहां पर लंबे समय तक ठहरते नहीं है.

अजीब एहसास

माना जाता है कि भानगढ़ को गुरु बालू नाथ नाम के एक साधु ने श्राप दिया था. कहां जाता है कि इस जगह पर पहले एक ऋषि का  ध्यान स्थल होता था.

साधु ने दिया था श्राप

राजा को इस जगह किला बनाना था. तो साधु ने उसके सामने एक शर्त रखी की मुझ पर इस किले की छाया नहीं पड़नी चाहिए.

साधु की शर्त

राजा ने इस बात पर सहमति जताई. लेकिन वह उस किले की छाया को साधु पर पड़ने से रोक नहीं सका. इस वजह से साधु ने श्राप से पूरे गांव को नष्ट कर दिया.

साधु के श्राप से गांव नष्ट हो गया

भानगढ़ किले से जुड़ी हुई खतरनाक कहानियां लोग बताते हैं. कहां जाता है कि तीन दोस्तों ने रात के समय इस किले में रहने का  फैसला किया था.

तीन दोस्तों की कहानी

उनके पास एक मशाल होते हुए भी उन तीनों में से एक कुएं में गिर गया था. बाकी दोनों ने उसे बचा लिया था. और वे उसे अस्पताल  ले जाने के लिए वहां से जाने लगे थे.

एक दोस्त कुएं में गिर गया था

कहा जाता है कि जब वे रास्ते से दौड़ कर अस्पताल जा रहे थे, तभी अचानक उन तीनों को सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

तीनों को जान गंवानी पड़ी थी

आज भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की तरफ से सूर्यास्त के बाद किले पर रहने की अनुमति नहीं दी जाती. वहां पर जगह-जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगाए हैं.

ASI नहीं देता रात को अनुमति

कहा जाता है कि जो भी रात के समय इस किले के अंदर रहा, वह अपनी कहानी बताने के लिए वापस नहीं लौट पाया है.  बताई गई सारी जानकारी केवल लोगों की मान्यताओं पर आधारित है.

Summary

Draupadi se juda rahasya

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!