Mythology

Draupadi Se Jude  Rahasya?

By Ashish Kale

April 17, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

महाभारत में द्रोपदी को कौन नहीं जानता! द्रोपदी के बिना महाभारत पूरा नहीं हो सकता. क्योंकि माना जाता है कि द्रोपदी के कारण ही महाभारत हुआ था.

द्रोपदी थी महाभारत का अहम किरदार

कहते हैं की द्रोपदी के सम्मान को वापस पाने के लिए ही महाभारत का युद्ध हुआ था. इसमें पांडवों ने कौरवों से युद्ध में अपना प्रतिशोध लिया था.

कैसे हुआ था महाभारत

महाभारत का युद्ध समाप्त होने के बाद द्रोपदी संपूर्ण भारतवर्ष की महारानी बनी थी. इसी द्रोपदी से जुड़े कुछ अनसुने रहस्य  हम आपके लिए लेकर आए हैं.

द्रोपदी से जुड़े अनसुने रहस्य

कहा जाता है कि द्रोपदी ने अपनी जिंदगी में ना ही हार मानी थी और ना ही वह किसी से डरी थी. चीरहरण के वक्त उसने दरबार में उपस्थित सभी लोगों की कठोर निंदा की थी.

निडर द्रोपदी

माना जाता है कि द्रोपदी का पांचों पांडवों से विवाह हुआ था. वह हर एक के साथ एक साल तक रहती थी. साल पूरा होने पर अग्नि में प्रवेश करते हुए संपूर्ण पवित्र हो जाती थी.

पांचों पांडवों से विवाह

पांडवों ने जब उससे विवाह की बात की तब द्रौपदी ने शर्त रखी थी कि वह अपने गृहस्थी की कोई भी वस्तु किसी स्त्री के साथ नहीं बांटेगी. शर्त मानने पर ही उसने शादी की थी.

द्रोपदी की शर्त

कहा जाता है कि एक बार में एक ही पांडव उसके साथ समय बिता सकता था. द्रौपदी के साथ कोई पांडव है, इस संकेत के लिए उसकी चरण पादुका कक्ष के बाहर रखी जाती थी.

द्रोपदी के साथ एक बार में एक पांडव

एक बार युधिष्ठिर द्रोपदी के साथ थे. तब एक कुत्ते ने युधिष्ठिर की पादुका उठा ली. लेकिन उसी वक्त अर्जुन भी उसके कक्ष में आ गया था.

कुत्ते ने चुरा ली युधिष्ठिर की पादुका

अर्जुन को ऐसा करने के लिए 1 साल के वनवास की सजा झेलनी पड़ी थी. साथ ही द्रोपदी ने कुत्ते को भी श्राप दिया था कि जब भी वह संबंध बनाएगा, तो उसे सारी दुनिया देखेगी.

कुत्ते को क्या मिला श्राप

द्रोपदी अपने पांचों पति में से भीम से सबसे ज्यादा प्यार करती थी. क्योंकि उसने ही चीरहरण के वक्त द्रोपदी के लिए आवाज उठाई थी.

द्रोपदी किससे करती थी ज्यादा प्यार

उस वक्त भीम ने दुशासन की छाती चीरने की कसम खाई थी. द्रोपदी ने भी कसम ली थी कि जब तक वह दुशासन के रक्त से अपने बाल नहीं धोएगी, वह अपने बाल नहीं बांधेगी.

भीम और द्रौपदी की प्रतिज्ञा

कहते हैं कि द्रोपदी अचानक एक खाई में गिरने लगी. तब भीम ने उसे पकड़ लिया था. लेकिन वह बच नहीं पाई थी. तब उसने कहा था कि वह अगले जन्म में उसकी ही पत्नी बनना चाहेगी.

अंतिम समय में क्या कहा

हमें आशा है कि द्रोपदी से जुड़ी इन बातों को जानकर आप भी जरूर हैरान हो गए होंगे. बताई गई सारी बातें महाभारत की कहानी पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते.

Summary

Shaam ke samay Jhadu kyu nhi lagate?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!