Technology

सर्वश्रेष्ठ  साउंड बार  कैसे चुने?

By Shristi Tapariya

March 17, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

Phone

बाजार में आजकल कई प्रकार की साउंड बार मिलते हैं. हर एक कंपनी की अपनी अपनी खासियत होती हैं. हर एक साउंड बार की अलग-अलग मूल्य पर अलग विशेषता देखी जा सकती है.

साउंड बार की खासियत

साउंड बार खरीदने से पहले आपको किस तरह के स्पीकर चाहिए, इस बारे में स्पष्ट हो जाएं. इसके लिए आप खुद से कुछ सवाल भी कर सकते हैं.

साउंड बार के बारे में स्पष्टता

क्या आप सिर्फ गाने बजाने के लिए साउंड बार लेना चाहते हैं? आपको मल्टी स्पेशलिटी और मल्टी रूम ऑडियो सिस्टम चाहिए? क्या आप साउंड बार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी चाहते है?

साउंड बार के प्रकार की जांच करें

कई साउंड बार दीवारों पर लटकाए जा सकते हैं तो कई टीवी के नीचे रखने के लिए डिजाइन किए गए होते हैं. साउंड बार चुनते हुए आपको अपने टीवी के हिसाब से ही उसे लेना चाहिए.

टीवी के हिसाब से साउंड बार

निष्क्रिय एवं सक्रिय ऐसे दो प्रकारों में साउंड बार आते है. सक्रिय अर्थात एक्टिव साउंड बार में ध्वनि के लिए आवश्यक स्पीकर, एंपलीफायर आदि  एक ही सेट में उपलब्ध होते हैं.

एक्टिव साउंड बार

जबकि निष्क्रिय अर्थात पैसिव साउंड बार में एंपलीफायर या अलग से रिसीवर नहीं होता है. इसी के साथ ही इसमें सबवूफर भी नहीं होता है.

पैसिव साउंड बार

इस साउंड बार के ऊपरी हिस्से में फायरिंग स्पीकर होते हैं, जो 3D साउंड इफेक्ट को बनाते हुए एक बढ़िया आवाज का अनुभव देते हैं.

डॉल्बी एटमॉस साउंडबार

डॉल्बी एटमॉस के साथ 220W की शक्ति एवं ब्लूटूथ और वाईफाई शामिल होने वाला एलजी SL8YG साउंड बार आप ले सकते हैं.  एलजी कंपनी का यह उत्कृष्ट उत्पाद है.

एलजी SL8YG

HDMI कनेक्शन से लैस सोनी के इस साउंड बार को आप उसके साथ आने वाले रिमोट से नियंत्रित कर सकते हैं. इसमें यूएसबी और ब्लूटूथ जैसी भी सु विधाएं दी हुई है.

सोनी HT-XF9000

आपकी एचडी टीवी के लिए यह वन पीस स्पीकर सिस्टम बेहद अच्छा विकल्प हो सकता है. उच्च गुणवत्ता के थियेटर साउंड को उत्पन्न करने वाला यह सक्षम साउंड बार बहुत लोकप्रिय है.

Bose Solo 5 Soundbar

आप कोई फिल्म देख रहे हो या कोई शो हो, यह साउंड बार आपको बेहतर माड्यूलेशन प्रदान करता है. 2.1 सराउंड चैनल वाला यह वायरलेस ऑडियो साउंड बार आपको थिएटर जैसा अनुभव देता है.

boAt Aavante Bar Wireless

अपनी पसंद एवं बजट अनुसार आप भी अपने घर के लिए कोई अच्छा सा साउंड बार जरूर खरीद सकते हैं. ताकि आप भी अपने जीवन में सुमधुर संगीत के तराने बजा सको.

Summary

Stop Hair Fall For Men

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!