Health

Basi Roti  Khane Ke Nuksan

By Malvika Kashyap

April 23, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

कई बार बासी रोटी में ऐसे बैक्टीरिया पनपते हैं, जो शरीर के लिए हानिकारक होते हैं. कुछ लोगों को बासी रोटी खाने से पेट दर्द, उल्टी जैसी शिकायतें हो सकती है.

BASI ROTI KHANE SE  KYA HOTA HAI

वैसे तो अच्छी जगह पर रखी हुई बासी रोटी 12 घंटे तक खराब नहीं होती है. लेकिन कई लोगों को इसे खाने से परेशानियां उठानी पड़ सकती है.

कईयों को हो सकती है परेशानी

बासी रोटी खाने से कई बार स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है. इससे कईयों को पेट संबंधी बीमारी भी हो सकती है.

पेट संबंधी बीमारी

कई बार जब आप बासी रोटी खाते हैं तो आपको मतली या उल्टी की समस्या आ सकती है.  क्योंकि बासी रोटी में मौजूद बैक्टीरिया हानिकारक केमिकल बनाते हैं.

उल्टी की समस्या

कल रात बनी हुई बासी रोटी का सुबह सेवन करने से कईयों को फूड प्वाइजनिंग भी हो सकती है. साथ ही दस्त की समस्या भी बढ़ सकती है.

फूड प्वाइजनिंग एवं दस्त

अगर आप बासी रोटी का सेवन करते हैं तो इससे आपको अपच की परेशानी भी हो सकती है.  पाचन शक्ति कमजोर होने वालों पर इसका बुरा असर पड सकता है.

अपच की परेशानी

अगर आप रात की बनी हुई बासी रोटी सुबह खा रहे हैं तो इसमें बैक्टीरिया तेजी से बढ़ सकते हैं. साथ ही इसमें पोषक तत्व भी कम हो सकते हैं.

पोषक तत्वों की कमी

कई लोगों को बासी रोटी खाने से बैक्टीरियल संक्रमण हो सकता है. इससे हल्का बुखार या फिर अन्य बीमारियां हो सकती है.

बैक्टीरियल संक्रमण

बासी रोटी खाने के बताए गए नुकसान सामान्य जानकारी पर आधारित है. बासी रोटी खानी चाहिए या नहीं इसके बारे में डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Summary

Private part khujli ka upay

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!