Health Tips

Private Part Ki Khujali  Ke Upay

By Ashish Kale

April 22, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide (अगले स्लाइड के लिए स्क्रीन टैप करें)

Phone

प्राइवेट पार्ट की खुजली एवं जलन से कई बार हमें बहुत समस्या आती है. गर्मियों के मौसम में तो यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है.

गर्मियों में बढ़ती है समस्या

प्राइवेट पार्ट को अच्छी तरह साफ ना करना, इस जगह नमी रहना, फंगल इन्फेक्शन, यौन बीमारियां, मोनोपॉज, एक ही अंडरवियर पहने रहना इससे खुजली हो सकती है.

PRIVATE PART ME KHUJALI KYON HOTI HAI

प्राइवेट पार्ट में खुजली होने से कई बार इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है. महिलाओं के साथ साथ पुरुषों में भी यह परेशानी हो सकती है.

खुजली से इन्फेक्शन

प्राइवेट पार्ट में खुजली से बचने के लिए जितना हो सके आपको इसे साबुन से नहीं धोना चाहिए. नहाते वक्त आप पानी में  बेकिंग सोडा डालकर नहा सकते हैं.

साबुन से ना धोए

टी ट्री आयल में एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं. इससे प्राइवेट पार्ट का इन्फेक्शन दूर हो सकता है. इसे आप नारियल तेल में मिक्स करके उस जगह लगा सकते हैं.

गुणकारी टी ट्री आयल

अगर आपको प्राइवेट पार्ट में बहुत खुजली हो रही है, तो आप नारियल का सादा तेल खुजली की जगह लगा सकते हैं. थोड़े समय बाद इसे साफ पानी से धो लें.

नारियल का तेल

प्राइवेट पार्ट की खुजली से निजात पाने के लिए नमक को पानी में मिलाकर भी आप जेनिटल एरिया को साफ कर सकते हैं. इससे इंफेक्शन की समस्या नहीं होगी.

पानी में नमक मिलाकर धोएं

प्राइवेट पार्ट की खुजली से आराम दिलाने के लिए नीम की पत्तियां भी कारगर होती है.  नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इस गुनगुने पानी से निजी अंग धोएं.

कारगर नीम की पत्तियां

बोरिक एसिड में एंटीफंगल एवं एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं. पानी में मिलाकर इससे प्राइवेट पार्ट धोएं. इससे खुजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

फायदेमंद बोरिक एसिड

प्राइवेट पार्ट की खुजली को दूर करने के बताए गए उपाय केवल सामान्य जानकारी के तौर पर ले. इनमें से किसी भी उपाय को करने से पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से जरूर मिले.

Summary

Peshab me jalan ki angreji dava

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!