Health

90 Din Virya Bachane Ke Fayde

By Ashish Kale

April 13, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide Or to skip the advertisement

Phone

मनुष्य के अंदर तैयार होने वाला वीर्य एक जैविक तरल पदार्थ होता है. इसमें शुक्राणु यानी स्पर्म होते हैं. ये स्पर्म ही प्रजनन के लिए आवश्यक होते हैं.

Virya kya hai?

अगर इंसान 1 दिन में 700 से 800g खाना खाता है तो वह 40 दिन में लगभग 28 से 32kg भोजन करता है. और 40 दिनों में 20g स्पर्म के हिसाब से 1 दिन में लगभग 0.5g स्पर्म बनता है.

1 दिन में कितना स्पर्म बनता है?

केवल विवाह न करने वाले को ब्रह्मचारी नहीं कहते. गृहस्थी में शांति, सदाचार, सात्विक भोजन के साथ साथ सरलता एवं दया भाव रखने वाला इंसान भी ब्रह्मचारी कहलाता है.

ब्रह्मचारी के लक्षण

अगर आप 90 दिन तक वीर्य बचा पाते हैं तो कहा जाता है कि मन से नेगेटिविटी पूरी तरह से निकल जाती है. साथ ही अपने सभी कामों को आप सही ढंग से समय पर पूरा कर सकोगे.

90 din  virya bachane se kya hoga

वृषण सामान्य से ज्यादा गर्म रहना, शरीर का वजन बढ़ना, दवाओं का ज्यादा सेवन, यौन रोग, लंबे समय तक चलने वाले तनाव के कारण कई बार वीर्य कम बनता है या फिर निकलता नहीं.

Virya  nahin nikalne ke Karan

अगर किसी में वीर्य की कमी हो जाए, तो इसमें शुक्राणुओं की संख्या भी कम हो सकती है. इससे मनुष्य की प्रजनन क्षमता कम हो सकती है.

Virya ki Kami se kamjori

अगर आप ज्यादा समय तक वीर्य अंदर ही रहते हैं तो आपके अंदर संयम एवं शक्ति का संचार हो सकता है. वीर्य को रोकना मतलब किसी कठिन साधना के समान ही अनुभव होता है.

Virya rokne ke fayde

यदि आप 90 दिन तक अपने वीर्य की रक्षा करते हैं तो आप में आत्मविश्वास बढ़ जाता है. साथ ही कई सारे रोगों से लड़ने की शक्ति भी बढ़ सकती है.

आत्मविश्वास एवं रोगप्रतिकारक शक्ति

साथ ही बाल झड़ने से राहत, असमय पर सफेद होने से बचाव, साथ ही अपने मानसिक स्वास्थ्य पर काबू पाना, अनिद्रा से राहत जैसे कई फायदे वीर्य को बचाने से हो सकते हैं.

वीर्य बचाने के कई फायदे

माना जाता है कि वीर्य में एंटी एजिंग गुण होते हैं. इससे इंसान की कोशिकाओं में स्फूर्ति एवं लचीलापन आता है. इससे हमारे चेहरे पर एक नई चमक दिखाई देती है.

त्वचा पर आती है नई चमक

90 दिन तक वीर्य बचाने के सभी फायदे केवल जानकारी के लिए ही बताए गए हैं. इस बारे में अधिक जानकारी एवं समस्याओं के समाधान प्राप्त करने हेतु अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Summary

How to increase Sperm Count?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!