Technology

123pay  अब बिना इंटरनेट के करें UPI से पेमेंट!

By Ashish Kale

March 21, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

आजकल लगभग सभी लोग किसी को भी पेमेंट करते हुए ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट का ही इस्तेमाल करते हैं. मगर कई बार इंटरनेट कनेक्शन खराब होने की वजह से पेमेंट में दिक्कत आती है.

UPI पेमेंट का इस्तेमाल

मगर अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस खराब इंटरनेट कनेक्शन की वजह से आने वाली दिक्कत का समाधान ढूंढ लिया है. अब RBI ने एक नई यूपीआई सिस्टम लॉन्च की है.

नई UPI System

इस नई डिजिटल यूपीआई पेमेंट सर्विस का नाम है 123PAY! इस सर्विस के जरिए आप बिना इंटरनेट के भी किसी को पैसे भेज सकते हैं.

123PAY

अगर आपके मोबाइल में भी इंटरनेट स्लो चल रहा है और आपको किसी को पेमेंट करना है या फिर आपके पास स्मार्टफोन के बजाय सिंपल फीचर फोन है, तो भी आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हर कोई यूज़ कर सकता है

इस सर्विस के लिए आपको 08045163666 इस नंबर पर अपने बैंक से रजिस्टर्ड किए हुए मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा. इसके बाद IVR पर आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करना होगा.

कॉल से कर सकते हैं पेमेंट ट्रांसफर

आपका बैंक अकाउंट इस सर्विस से जुड़ा नहीं है, तो आपको IVR के निर्देशों का पालन करते हुए बैंक अकाउंट एवं यूपीआई इस सर्विस से जोड़ना होगा.

UPI अकाउंट जोड़ें

अगर आपका यूपीआई अकाउंट इस सर्विस से जुड़ा हुआ है, तो पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप 1 दबा सकते हैं.

पेमेंट ट्रांसफर के लिए 1 दबाएं

अब IVR के द्वारा बताई गई सूचना के अनुसार अपने बैंक अकाउंट का चयन करें. इसके बाद जिसे पैसे ट्रांसफर करने हो उसके  फोन नंबर को इंटर करते हुए 1 दबाएं.

IVR सूचना का पालन करें

अब आपको कितनी अमाउंट ट्रांसफर करनी है उसे टाइप करें एवं ट्रांजैक्शन के लिए अपना UPI पिन डालें. बस आपका ट्रांजक्शन सफल हो जायेगा!

ट्रांजैक्शन अमाउंट के साथ  UPI पिन डालें

इस तरह आपका पेमेंट सामने वाले इंसान को पहुंच जाएगा. इस बेहद आसान सर्विस के द्वारा आप अकाउंट बैलेंस चेकिंग या मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं. तो 123PAY का Ultracash Bhim Pay  है ना बेहद आसान?

Summary

Paytm Postpaid kya hai?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!