Mobile App

Paytm postpaid benefits

By Ashish Kale

March 10, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

किसी भी दुकान या फिर ऑनलाइन वेबसाइट से शॉपिंग करने के लिए उपयोग में आने वाले पेटीएम ने हाल ही में ग्राहकों के लिए एक और नई पोस्टपेड सेवा लाई है.  आइए उसके बारे में जाने.

पेटिएम पोस्टपेड सेवा

आपको किसी दुकान से या फिर वेबसाइट से कुछ शॉपिंग करनी है, मगर अभी अकाउंट या वॉलेट में उतने पैसे नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं. पेटीएम पोस्टपेड से  आप शॉपिंग कर सकते हैं!

पैसे ना होने पर भी शॉपिंग

दरअसल पेटीएम पोस्टपेड सेवा किसी उधार खाते की तरह काम करती है. यानी कि आपको पूरे महीने भर में खर्च करने के लिए कुछ रकम दी जाती है. जिसे आपको  अगले महीने की 7 तारीख तक चुकाना होता है.

अगले महीने तक समय

इस सेवा में आपको 1 महीने में खर्च करने के लिए 60,000 रुपए तक की राशि दी जाती है. आपके फाइनेंशियल रिकॉर्ड के तहत इस राशि की लिमिट तय की जाती है.

60,000 रुपए तक खर्च कर सकते हैं

इस राशि को आप सिर्फ बिलों के भुगतान के लिए ही उपयोग में ला सकते हैं. आप इसे नकद के रूप में नहीं निकाल सकते.

बिलों के भुगतान के लिए उपयोग

पेटीएम पोस्टपेड राशि का उपयोग किसी भी दुकान पर क्यूआर कोड के द्वारा पेमेंट करने के लिए, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए, टिकट बुक करने के लिए या कोई भी  रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं.

सभी तरह की सेवाएं

1 महीने में आप जितनी खरीदारी करते हैं उसका बिल आपको अगले महीने की 1 तारीख तक आ जाएगा. इस बिल का भुगतान आपको उस महीने की 7 तारीख तक करना होगा.

अगले महीने बिल का भुगतान

आप अपने खरीदारी किए हुए बिल का भुगतान उस महीने की 7 तारीख तक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई ऐसे किसी भी ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं.

बिल का भुगतान कैसे करें?

पेटीएम पोस्टपेड द्वारा मिलने वाले लोन का भुगतान करने के लिए आपको 30 दिनों तक कोई भी ब्याज देने की जरूरत नहीं है. साथ ही इस सेवा को एक्टिवेट करने के लिए भी  कोई शुल्क नहीं लगेगा.

फ्री एक्टिवेशन

जब आप विहित समय में अपने लोन का भुगतान नहीं करते हैं, तब आपको प्रतिमाह कुछ विलंब शुल्क देना पड़ सकता है.

लेट पेमेंट पेनल्टी

इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए आपको पेटीएम ऐप में होम पेज पर नीचे पेटीएम पोस्टपेड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

पेटीएम पोस्टपेड ऑप्शन

इसके बाद आपको अपना पैन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी. इसके बाद वेरिफिकेशन होने पर अपने पैन नंबर के हिसाब से आपको पेटीएम पोस्टपेड सेवा के लाभ के बारे में सिस्टम तय करेगी.

पैन नंबर पर सेवा निर्धारण

मुख्य तौर पर अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, और आपके फाइनेंशियल रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी नहीं है, तो इस सुविधा के अंतर्गत आपको  60,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है.

क्रेडिट स्कोर पर निर्भर

अब आप बिना किसी चिंता के पेटीएम पोस्टपेड सेवा का लाभ उठाते हुए अपनी शॉपिंग एवं सभी बिलों का भुगतान घर बैठे आसानी से कर सकते हैं.

Summary

e Shram Ka Paisa Kaise  Check Kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!