Finance

₹100-150 Wale Stocks De Sakte Hai Munafa

By Malvika Kashyap

March 25, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen to change the slides or skip advertisement

Phone

शेयर बाजार में हर वक्त बढ़ रही टेंशन के कारण कई बार गिरावटें आती है. ऐसे में कई बार लोग फंडामेंटल एवं मजबूत शेयर को चुनने में गलती कर देते हैं.

शेयर बाजार में बढ़ती गिरावट

इसी वजह से आज हम आपके लिए लगभग ₹100 से लेकर ₹150 तक के ऐसे शेयर्स लेकर आए हैं, जो आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा दे सकते है.

लॉन्ग टर्म में मुनाफा देने वाले शेयर्स

अशोक लेलैंड कंपनी भारत की बड़ी ऑटोमोबाइल उत्पादक कंपनी है. फिलहाल इसके शेयर का वैल्यूएशन लगभग ₹112 प्रती शेयर है. इसका अभ्यास करते हुए आप इसमें निवेश कर सकते हैं.

अशोक लेलैंड

फेडरल बैंक भारत का प्रमुख प्राइवेट बैंक है. केरल राज्य के अलुवा, कोच्चि में इसका मुख्यालय स्थित है. इस बैंक के शेयर की प्राइस फिलहाल लगभग ₹97 इतनी है.

फेडरल बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा यह भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी बैंक है. 6 महीने में लगभग 36% चलने वाले इस स्टॉक की फिलहाल  ₹108 इतनी कीमत है.

बैंक ऑफ बड़ौदा

NALCO अर्थात नेशनल अल्युमिनियम कंपनी यह भारत सरकार की एक नवरत्न कंपनी है. खनन, धातु एवं विद्युत में 'A' श्रेणी वाली इस कंपनी का शेयर प्राइस लगभग ₹122 इतना है.

NALCO

SAIL अर्थात स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया यह भारत की सर्वाधिक स्टील प्रोडक्शन करने वाली कंपनी बिजली, रेलवे तथा सुरक्षा उद्योग के बड़े बाजार में बिक्री करती है. हाल में इसका शेयर ₹103 का है.

SAIL

IOC अर्थात इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी तेल शोधन एवं विपणन कंपनी है. भारत सरकार की इस महारत्न कंपनी की शेयर प्राइस लगभग ₹118 इतनी है.

IOC

GAIL अर्थात गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यह भारत की गैस उत्खनन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. लगभग 5.81 के P/E अनुपात वाली इस कंपनी का फिलहाल शेयर प्राइस ₹147 इतना है.

GAIL

NTPC यह भारत की प्रमुख कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट के द्वारा बिजली उत्पादक कंपनी है. लगभग 10.47 के P/E अनुपात वाली इस कंपनी का शेयर प्राइस ₹134 इतना है.

NTPC

इनमें से किसी भी शेयर को खरीदने की हम सलाह नहीं देते हैं. बताए गए सभी स्टॉक एवं कंपनियों में खुद के विचारों से प्रेरित होकर ही निवेश करें.

Summary

BitCoin me Invest kaise kare?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!