Knowledge

10 Amazing facts in hindi

By Vanshika Navlani

March 11, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या फिर विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन को टच करें

क्या आप जानते हैं दोस्तों के दुनियां में लगभग 11% लोग अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं. 87% लोग अपने दाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं.  और 3% लोग दोनों हाथों का इस्तेमाल करते हैं.

बाएं हाथ का इस्तेमाल

ज्यादातर लोगों का जन्म अगस्त के महीने में होता है. साथ ही अगस्त में जन्मे लोग बुद्धिमान माने जाते हैं. अपनी बुद्धिमत्ता के जोर पर वे समाज में प्रभाव छोड़ते हैं.

क्या आप भी अगस्त में पैदा हुए हैं?

एशिया, यूरोप, अमेरिका इन सभी महाद्वीपों में पाए जाने वाले भालुओं की लगभग 8 ज्ञात प्रजाति है. क्या आप जानते हैं,  भालू के 42 दांत होते हैं!

भालू के कितने दांत होते हैं?

एक रिसर्च के अनुसार खट्टे लगने वाले नींबू में लगभग 70% शुगर पाई जाती है. वही स्ट्रॉबेरी में महज 40% शक्कर होती हैं.

खट्टे नींबू में ज्यादा शक्कर!

दुनिया के लगभग 85% पौधे समुद्र के अंदर होते हैं. इनमें कई तरह के हरे, भूरे, लाल रंग के शैवाल,  कवक आदि शामिल होते हैं.

समुंदर के अंदर जीवन

1928 में वाल्ट डिजनी ने अपने एनिमेटेड फिल्म के कार्टून मिकी माउस को बनाया था. मिकी माउस का इटली नाम टोपोलिनो हैं. आज भी बच्चों एवम बड़ों द्वारा इसे बहोत पसंद किया जाता है.

मिकी माउस का जन्म

अपनी शारीरिक रचना एवं आकार की वजह से पक्षियों को अपना अन्न निगलने के लिए ग्रेविटी अर्थात  गुरुत्वाकर्षण की जरूरत होती है.

पक्षी अपना अन्न कैसे निगलते हैं?

अंग्रेजी अल्फाबेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला लेटर E है. वही सबसे कम Q का इस्तेमाल होता है.  ज्यादातर शब्द S से शुरू होते हैं.

अंग्रेजी के बारे में रोचक तथ्य

मधुमक्खियों के द्वारा तैयार किए जाने वाला शहद एक ऐसा प्राकृतिक पदार्थ हैं जो कभी खराब नहीं होता. इसीलिए पुराने जमाने से लेकर अब तक औषधि गुण वाले शहद का हर जगह इस्तेमाल होता है.

मधुर शहद

क्या आप यकीन करेंगे कि दुनिया में आपके साथ लगभग नौ मिलियन और लोगों का भी जन्मदिन होता हैं!

आपके साथ कितने लोग पैदा हुए थे?

If you were unaware about these  10 Amazing Facts then we are happy to provide you such interesting facts and knowledge content with you. Share this with a friend!

Summary

Jagannath Puri Temple  Facts In Hindi

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button or Click on it 🙏 Thank You!