Table of Contents
world octopus day : दोस्तों, आज हम 8 अक्टूबर के दिन world octopus day | विश्व ऑक्टोपस दिवस मनाने जा रहे है. आपको दिवस पर आपके साथ रहने वाले सभी विशिष्ट समुद्री जीवों के लिए जश्न मनाने का एक दिवस आ गया है. इस दिवस पर आप किसी भी समुद्र के जीवन की यात्रा कर सकते हैं. और साथ ही इस समुद्र पर आधारित जीव के बारे में अधिक जानकारी लेने की जरूर कोशिश करें. या फिर आप किसी भी समुद्री जानवरों के लिए संरक्षण का काम भी करते हुए इन्हें पसंद कर सकते हैं. इस बात में कोई भी आश्चर्य नहीं होगा यह तो बस इतने अच्छे जीव होते हैं. शायद आप नहीं जानते कि ऑक्टोपस कभी भी अपने आसपास के वातावरण से या फिर परिवेश से मेल खाने के लिए शरीर के रंग और आकार में बदलाव भी कर सकते हैं! यहां तक कि वो अपने शरीर को पानी में धक्के लगाते हुए पीछे की ओर भी तैर सकते हैं.
world octopus day ke bare me adhik janakari
– विश्व ऑक्टोपस दिवस को मनाने के लिए आपको इस जानवर के बारे में बहुत सारी जानकारी होनी जरूरी है.
– जैसा कि आप जानते होंगे कि यह बहुत ही बुद्धिमान, रंग बदलने वाले साथ ही आकार को भी कम ज्यादा करने वाले जानवर होते हैं.
– इन के 8 पैर होते हैं और ये आपकी जान भी ले सकते हैं. जी हां, हम आपको ऑक्टोपस के बारे में आपको डरा नहीं रहे हैं, बल्कि हकीकत बता रहे हैं.
– माना जाता है कि ऑक्टोपस बहुत ही स्मार्ट जानवर होता है. ऑक्टोपस में लगभग 500 मिलीयन न्यूरॉन्स होते हैं!
– ऑक्टोपस एकदम लचीले होते हैं. उनके पास कोई बाहरी या फिर आंतरिक शेल नहीं होता. इसी वजह से बहुत ही छोटे नारियल के टुकड़े में भी आश्रय ले सकते हैं.
world octopus day ka itihas
विश्व ऑक्टोपस दिवस को हम सालाना 8 अक्टूबर के दिन ही मनाते हैं. सबसे पहले अक्टूबर दिवस को से cephalopods जागरूकता दिवस के नाम से मनाया गया था. ऑक्टोपस के लिए ऑनलाइन विश्व में समाचार पत्रिका के रूप में विश्व ऑक्टोपस दिवस की स्थापना की गई थी. इस दिवस पर खुद की विविधताओं से साथ ही जीव विज्ञान और संरक्षण के हिसाब से इस दिवस का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. ऑक्टोपस तो लगभग सभी महासागरों में पाए जाते हैं. इसी बीच विशेष रुप से ऑक्टोपस गर्मियों में या फिर उष्णकटिबंधीय पानी की मात्रा में बहुत ज्यादा तरह से पाए जाते हैं. ऑक्टोपस को अपने चचेरे भाई स्क्विड को अक्सर गहरे पानी में शिकार करते हुए देखा गया है.
world octopus day kaise manaye
वैसे तो विश्व ऑक्टोपस दिवस मनाने की आपके पास कई कारण है. यह पृथ्वी पर सबसे महान जानवर है जो बचे हुए हैं. दरअसल उनके कम जीवन काल के बावजूद भी ऑक्टोपस के 300 मिलियन से अधिक पुराने जीवाश्म मिले हैं. जिससे हम यह बता सकते हैं कि डायनासोर के शोध के भी पूर्व से मौजूद है. ये अत्यंत बुद्धिमान होते हैं, क्योंकि उनकी दिमाग में लगभग 500 मिलीयन यूरोस होते हैं. इसके अलावा वे तेजस्वी होते हैं, विभिन्न रंग एवं आकार में वह तैरते रहते हैं. अगर आपको विश्व ऑक्टोपस दिवस मनाने में अब भी दिक्कत आ रही है, तो हम आपको बताना चाहते हैं कि इसे आप समुद्री तट पर जाकर स्पेशल बना सकते हैं. आप किसी भी समुद्र में यात्रा करते हुए विकल्प में इन प्राणियों को देखते हुए और इनके बारे में अधिक जानकारी लेते हुए इस दिवस को मना सकते हैं.
साथ ही आप #octopusday को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए इसे मनाने में बहुत अच्छी मदद कर सकते हैं. अगर आप इन ऑक्टोपस की संख्या में ज्यादा से ज्यादा वृद्धि लाना चाहते हैं, तो इन्हें बचाना ही एकमात्र इन का उपाय हो सकता है.