जानिए व्हाट्सएप ने फॉरवर्डेड मेसेजेस को कौनसी नई सीमा डाली है
कई लोग अक्सर किसी भी मामले के या किसी भी घटना के, फिर चाहे वह दंगा हो, प्राकृतिक संकट या कोई महामारी हो, इन सबके फॉरवर्ड किए हुए मैसेजेस को बिना वेरीफाई किए ही आगे भेज देते हैं. इन मैसेजेस को फॉरवर्ड करते समय हम इस बात का भी विचार नहीं करते कि इन फॉरवर्डेड मैसेजेस का अपने समाज पर क्या असर होगा. लेकिन अब इन मैसेजेस पर सीमा बनाने के लिए खुद व्हाट्सएप कंपनी ने ही अब एक नए फीचर के साथ एक कदम आगे बढ़ाया है. व्हाट्सप्प ने कोरोना के खिलाफ बढ़ती अफवाहों, झूठी खबरों और नफ़रत को रोकने के लिए फॉरवर्डेड संदेशों को नियंत्रित करने का फैसला किया है. व्हाट्सप्प ने खुद भी इन फॉरवर्डेड मैसेजों को खतरा बताया है. इस नए फीचर के तहत अब कोई भी व्यक्ति किसी भी फॉरवर्डेड या वायरल मैसेज को सिर्फ एक व्यक्ति या किसी एक समूह को ही भेज सकता है या उसे चैट कर सकता है. इसके अलावा बहुत ज्यादा बार फॉरवर्ड किए गए मैसेजेस को विशेष चिन्ह के साथ चिन्हित भी किया
वर्तमान समय में फॉरवर्डेड मैसेजेस पर है ये सीमाएं
गौरतलब है कि वर्तमान समय में व्हाट्सएप पर कोई भी फॉरवर्डेड मैसेज को हम एक बार में सिर्फ 5 लोगों को ही शेयर कर सकते हैं. कंपनी का यह दावा है कि इस सुविधा से मैसेज फॉरवर्डिंग का अनुपात 25% से घट गया था.अब यह सुविधा भी केवल एक चैट तक ही निहित की जायेगी. इसमें कोई शक नहीं है कि इस सीमा की वजह से गलत खबरों का और फेक मैसेजेस को फॉरवर्ड करने का सिलसिला कम होने में बहुत मदद मिलेगी.
व्हाट्सएप ने यह जानकारी दी है कि इस नए फीचर को अभी बीटा टेस्टिंग पर टेस्ट किया जा रहा है. जब यह फाइनल हो जाएगा तो कंपनी इस फीचर को रोल आउट कर सकती है.जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप अपनी तरफ से हर महीने में किसी भी बल्क मैसेजेस या ऑटोमेटेड मैसेजेस भेजने वाले करीब 20 लाख अकाउंट पर बैन लगाती है.
आशा है कि आप इन सभी सीमाओं को ध्यान में रखते हुए फोरवर्डेड मेसेजेस को 2 बार वेरीफाई करके ही आगे भेजेंगे और समाज में अफवाहों को फैलने से रोकेंगे.
व्हाट्सप्प सर्च क्या है?
व्हाट्सएप एक सर्च मैसेज फीचर लेकर आया है, जिससे उपयोगकर्ता फेक समाचारों के प्रसार को रोकने के प्रयास में फोरवर्डेड संदेशों को वेरिफाई कर सकेंगे. यह नई सुविधा ऐप के नवीनतम संस्करण में किसी को भी दिखाई देनी चाहिए
It's now possible to use the "search message on the web" feature on the latest versions of WhatsApp Web/Desktop.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 4, 2020
Note that the feature is already enabled on the latest WhatsApp for Android and iOS updates. https://t.co/Z2TrgsDWwp pic.twitter.com/rCm6cd35pg
हमारा यह विशेष लेख पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! हम आपके लिए रोज ऐसही अच्छे लेख लेकर आते है. अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों को इसे फॉरवर्ड करना ना भूले. साथ ही हमारी वेबसाइट को रोजाना भेंट दे