कॉर्डीसेप्स (Cordyceps) क्या है और इसके फायदे क्या हैं?

Table of Contents

साथियों नमस्कार, आज हम कॉर्डीसेप्स के बारे में बात करेंगे. कॉर्डीसेप्स क्या होता है और इसके फायदेेे क्या है यह जानने की कोशिश करेंगे.

…आखिर यह कॉर्डीसेप्स (Cordyceps) क्या है?

कॉर्डीसेप्स एक दुर्लभ जड़ी बूटी होती है, जो हिमालय के पहाड़ों में, बर्फीले चट्टानों में, चाइना और नेपाल के साथ कुछ भारतीय क्षेत्र में भी पाई जाती है. 1990 के दशक में बीजिंग में हुये राष्ट्रीय खेलों में सबसे ज्यादा मेडल्स चाइना लाया था. क्या आपने इसके पीछे का कारण ढूंढने की कोशिश की है? जानकारों के मुताबिक चीन एक ऐसा देश है, जो कॉर्डीसेप्स की सबसे ज्यादा खरीदारी करता है.

यह आपके शरीर की मांसपेशियों को ताकत प्रदान करता है. साथ ही उन्हें लचीलापन और मजबूती देता है. बहुत से लोग मानते हैं कि चीन के एथलीट्स ने कॉर्डीसेप्स का इस्तेमाल करके ही सबसे ज्यादा मेडल्स और नाम कमाया है. इसके इस्तेमाल से ना तो उनकी डोपिंग टेस्ट पोजीटिव की आई थी, ना इसकी की उन्हें कुछ समस्या हुई थी.

यह जड़ी-बूटी आपके शरीर पर क्या असर करती है?

आपका शरीर छोटी-छोटी कोशिकाओं से मिलकर बना हुआ है, जिसे हम अंग्रेजी में ‘Cells’ कहते हैं. ये कोशिकाएं हर रोज मरती है और दूसरी बनती है. डॉक्टर लोगों का भी यही कहना है कि आपका पूरा शरीर 6 महीने में Transform हो सकता है. आपके शरीर की हर एक सेल Rejuvenate हो सकती है अर्थात दोबारा जन्म ले सकती है.

कॉर्डीसेप्स आपके शरीर के इसी सेल्स की Generation की गति को बढ़ाता है और सेल्स को Life Long बनाता है. अगर आपके नए बनने वाले सेल्स Strong याने की मजबूत बन रहे हो, तो आपका शरीर भी मजबूत बन सकता है. मजबूत शरीर ही हर एक रोग से लड़ने की ताकत रखता है, उसे वह शक्ति मिल सकती है.

इसके अलावा यह Immune System अर्थात रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. यह एंटी कैंसर होता है, लीवर को साफ करता है, एंटी ट्यूमर होने की कारण ट्यूमर के साइज को भी कम कर सकता है. यह शरीर के लिये एंटी ऑक्सीडेंट के जैसे भी काम करता है. इसके ऐसे कई फायदे है जिनसे हमारे शरीर को कई लाभ हो सकते हैं.

क्या आप को इतनी दुर्लभ और गुणकारी कॉर्डीसेप्स जड़ी-बूटी की कीमत का अंदाजा है? इसकी कीमत लगभग  Rs. 4.50 लाख प्रति किलो इतनी होती है!

 आइए अब हम कॉर्डीसेप्स के शरीर को होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानें.

कॉर्डीसेप्स के शरीर को होने वाले लाभ

– कॉर्डीसेप्स हमारे रक्त परिसंचरण अर्थात Blood circulation को ठीक करता है.
– यह अनिद्रा अर्थात Insomnia की समस्या से भी छुटकारा देता है.
– हमारी सांस की समस्या जैसे कि दमा या अस्थमा पर भी असरकारक है.
– यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अर्थात Immune system को भी बढ़ाता है.
– यह शरीर के रक्त कोशिकाओं अर्थात Blood cells को बनाता भी है और उन्हें साफ भी रखता है.
– यह लीवर को भी साफ रखने में मदद करता है.
– दिमाग में तैयार होने वाले ब्रेन ट्यूमर को भी कम करने में मदद करता है.
– यह इंसान के उपजाऊपन अर्थात Fertility को भी बढ़ाता है साथ ही आपकी एनर्जी और स्टेमिना को भी बढ़ाता है.
– यह सुपर एंटी एजिंग होने की वजह से आपकी फिजिकल हेल्थ को Maintain अर्थात बनाए रखने में मदद करता है.
– यह Anti oxidant और Anti-inflammatory भी होता है.
– यह आपकी बुद्धिमत्ता को भी बढ़ाने में मदद करता है साथ ही Anemia की समस्या को दूर करते हुये शरीर के जैव कार्यो को मतलब Bio functions को भी विनियमित अर्थात Regulate करता है.
– शरीर के अंदर की पुरानी से पुरानी कमजोरी और थकान भी दूर करने में यह बहुत लाभदायक है.
– किसी भी तरह की चोट को जल्दी भरने में और उसे अच्छी तरह से ठीक करने में भी मदद करता है.
– शरीर में तैयार होने वाले Toxins अर्थात विषैले पदार्थों को भी बाहर निकालने में इसकी मदद होती है.

इस तरह कॉर्डीसेप्स के अनगिनत लाभ है, जो आपको इसके सेवन से मिल सकते हैं.

कॉर्डीसेप्स का इस्तेमाल करते समय क्या एहतियात बरतनी चाहिए?

अगर देखा जाए तो कॉर्डीसेप्स के कारण नुकसान तो नहीं होता; लेकिन कुछ एहतियात बरतना जरुरी होता है.
– महिलाओं की गर्भावस्था में या जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती है, उन्हें कॉर्डीसेप्स का उपयोग नहीं करना चाहिए.
– जिस आदमी का शरीर पहले से ही निरोगी है, उसके शरीर में रक्त की कमी नहीं होती, वह व्यक्ती बार बार रक्तदान कर सकता है, उसे भी कॉर्डीसेप्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं.

नोट: वाचक कृपया ध्यान दें कि इस उपाय के दुष्परिणाम भी हो सकते है. किसी भी उपाय को लागू करने से पहले इस विषय में विशेषज्ञ या डॉक्टर की सलाह लेना लाभप्रद और सार्थक होगा.

हमारा आरोग्य से जुडा ‘कॉर्डीसेप्स (Cordyceps) क्या है और इसके फायदे क्या हैं?’ यह विशेष लेख पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद! हम आपके लिए रोज ऐसेही अच्छे लेख लेकर आते है. अगर आपको यह लेख पसंद आता है तो फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों को इसे फॉरवर्ड करना ना भूले. साथ ही हमारी वेबसाइट को रोजाना भेंट दे.

© संतोष साळवे
एस सॉफ्ट ग्रुप इंडिया


इस तरह के विविध लेखों के अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज ssoftgroup लाइक करे.


WhatsApp पर दैनिक अपडेट मिलने के लिए यहाँ Join WhatsApp पर क्लिक करे

Worth-to-Share