Knowledge

Youtube Channel Grow Kaise Kare

By Malvika Kashyap

May 13 2022

Worth to Share

Note Tap the screen for the next slide

Phone

कई लोग अपना यूट्यूब चैनल खोलकर इससे पैसे कमाना चाहते हैं. लेकिन सिर्फ यूट्यूब चैनल बनाकर और उसपर सिर्फ वीडियो डालकर व्यूज नहीं आ सकते.

यूट्यूब चैनल पर व्यूज कैसे लाएं

अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल के जरिए जल्द से जल्द पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इसे जल्दी ग्रो कराना होगा. आइए इसके तरीके देखें.

यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें

कई लोग बिना टॉपिक के कोई भी वीडियो बना देते हैं. ऐसा नहीं करना है. आपको प्रॉपर रिसर्च के साथ वायरल होने वाले टॉपिक पर  वीडियो बनाना चाहिए.

प्रॉपर रिसर्च करें

अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए उसकी ऑडियो एवं वीडियो क्वालिटी में सुधार जरूर करें. इससे लोग इसे देखना और सुनना पसंद करेंगे.

ऑडियो एवं वीडियो क्वालिटी में सुधार

आपको अपने यूट्यूब चैनल पर किसी फिक्स टाइम पर अपने वीडियोज अपलोड करते रहना चाहिए. इससे लोगों को आपके  वीडियोज रेगुलर मिलते रहेंगे.

रेगुलर वीडियोज डाले

अपने वीडियो पर क्लिक्स बढ़ाने के लिए उसकी थंबनेल भी बहुत आकर्षक बनानी होगी.  इससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी  वीडियो पर क्लिक करेंगे.

आकर्षक थंबनेल बनाएं

अपनी वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए आपको एडिटिंग भी अच्छी तरह से करनी होगी. इसमें आपको कम से कम  म्यूजिक लगानी चाहिए.

अच्छी एडिटिंग करें

अपने यूट्यूब वीडियो को ज्यादा क्लिक्स मिलने के लिए आपको इसका SEO भी बढ़िया करना होगा. तभी आपका वीडियो रैंकिंग में आ सकता है.

अच्छा SEO करें

यूट्यूब चैनल ग्रो करने के बताए गए सभी तरीके केवल जानकारी के तौर पर बताए हैं.  इन सभी तरीकों से यूट्यूब चैनल ग्रो होगा ही इसकी गारंटी नहीं.

Summary

Instagram par Followers kaise badhaye

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!