Health

Yoni Sankraman Ke Gharelu Upay

By Malvika Kashyap

March 26, 2022

Worth to Share

Note Tap the screen to change the slides or skip advertisement

Phone

हर महिला को कभी ना कभी वेजाइनल इनफेक्शन अर्थात योनि संक्रमण की परेशानी होती है. यीस्ट संक्रमण के कारण महिलाओं में  यह समस्या होना आम बात है.

वेजाइनल इंफेक्शन का कारण

आंकड़ों की मानें तो 4 में से 3 महिलाओं को अपने जीवन काल में कम से कम एक बार इस समस्या से जूझना पड़ता है. इससे बहुत अधिक खुजली,  जलन और दर्द होता है.

महिलाओं में आम है ये समस्या

इस समस्या के कारण महिलाओं को बहुत असहज महसूस होता है. कई बार उन्हें अपने दैनिक कार्य में भी दिक्कत आती है. इसी वजह से इस इंफेक्शन को दूर करने के घरगुती उपाय हम लेकर आए हैं.

दैनिक कार्य में दिक्कत

अगर आप भी वेजाइनल इंफेक्शन से परेशान है तो एंटीफंगल प्रॉपर्टीज वाले नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती है. इसे अपने प्राइवेट पार्ट के अंदर और बाहर लगाने पर आराम मिलेगा.

नारियल तेल

महिलाओं को होने वाले यीस्ट इनफेक्शन में लहसुन बहुत बेहतर तरीके से मदद करता है. लहसुन में एंटीफंगल एवं एंटीबायोटिक गुण होते हैं. इसलिए इसका अपने खाने में जरूर उपयोग करें.

गुणकारी लहसुन

टी ट्री ऑयल में मौजूद प्रभावी एंटीफंगल गुण महिलाओं में होने वाले यीस्ट संक्रमण को दूर कर सकते हैं. इस ऑयल में एक चम्मच जैतून का तेल या बादाम तेल मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं.

टी ट्री ऑयल

दही में अच्छे बैक्टीरिया होते हैं जो यीस्ट या फिर बुरे बैक्टीरिया को दूर करते हैं. इस वजह से आप डाइट में दही का इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही प्रभावित क्षेत्र पर भी लगा सकती हैं.

गुणकारी दही

महिलाओं के होने वाले योनि संक्रमण से छुटकारा पाने के लिए एपल साइडर विनेगर का बहुत उपयोग किया जाता है. आप इसे दिन में 2 या 3 बार  दो दो चम्मच पी सकती है.

एपल साइडर विनेगर

योनि के इन्फेक्शन के लिए दो कप गर्म पानी में एक चम्मच बोरिक एसिड को मिलाकर इसे प्रभावित क्षेत्र पर पतला घोल करते हुए लगा ले.  गर्भवती स्त्रियों को इसका उपयोग वर्जित है.

बोरिक एसिड

नीम के औषधि गुण हर किसी को पता है. इसके एंटीफंगल गुण किसी भी तरह के संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं. नीम के पत्तों का उपयोग नहाने के पानी में एवं प्राइवेट पार्ट को धोने के लिए भी कर सकती हैं.

नीम

हमेशा टाइट एवं गीले कपड़े पहनने से बचें, तो योनि संक्रमण से दूर रहा जा सकता है. इनमें से किसी भी तरीके को अपनाने से पहले  डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Summary

Period Nahi Aaye to kya karna chahiye?

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!