Health

World  Health day  2022

By Malvika Kashyap

March 30, 2022

Worth to Share

Note अगले स्लाइड पर जाने के लिए,  या विज्ञापन स्किप करने के लिए स्क्रीन टच करें

Phone

हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन अर्थात WHO के जन्म दिवस के रूप में 7 अप्रैल के दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का मकसद अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों तक पहुंचाना है.

WHO का जन्मदिन

7 अप्रैल 1948 के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहली बैठक में ही इस दिवस को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था. 1950 से लेकर इसे मनाया जाने लगा.

कब से मनाते हैं?

इस दिवस पर हमें अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसे मनाना चाहिए. हमें खुद को फिट रखने के लिए अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की बेहद जरूरी होती है.

खुद को रखें फिट

कोरोना महामारी के चलते इस दिवस को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ज्यादा महत्व है. विश्व भर में सभी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से लोगों तक पहुंचाई जाए यही इस दिन का महत्व है.

इस दिन का महत्व

1950 के बाद जैसे-जैसे दुनियाभर के देश जुड़ते गए, वैसे इस दिवस का भी प्रसार होता गया. भारत भी विश्व स्वास्थ्य संगठन से जुड़ा हुआ है.

भारत में भी मनाया जाता है  विश्व स्वास्थ्य दिवस

यह दिवस विश्व भर की स्वास्थ्य सेवा एवं व्यवस्थाओं को एक दूसरे से जोड़े हुए हैं. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना इस दिवस का उद्देश्य है.

विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य

पिछले लगभग 71 सालों से पूरी दुनिया के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन कार्य कर रहा है. इसमें कई विशेषज्ञ एवं पेशेवर समूह स्वास्थ्य की प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं.

सभी का सहयोग

हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के लिए एक थीम चुनी जाती है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य" अर्थात "Our Planet, Our Health"

World Health Day 2022 Theme

WHO के एक अनुमान के अनुसार दुनिया भर में हर साल लगभग 13 मिलियन से अधिक लोग पर्यावरणीय कारणों की वजह से अपना दम तोड़ते हैं.

कई सारे लोग होते है शिकार

हमें भी इस दिवस के उपलक्ष में अपनी और अपने परिवार की सेहत का ख्याल रखना चाहिए. साथ ही किसी भी समस्या या परेशानी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

Summary

Onions Health Benefits

Next Web Story

To visit next Web Story,  Swipe Up the following button  or Click on it 🙏 Thank You!